इंदौर। शिप्रा पुलिस (Shipra Police) ने आज सुबह दो मकानों से लाखों रुपए की शराब (Liquor) जब्त की। पुलिस रातभर से इन मकानों की रैकी कर रही थी। सुबह जैसे ही वाहन शराब (Liquor) लोड करने आए तो पुलिस (Police) ने धावा बोल दिया। हालांकि वाहन चालक (Driver) मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस गोदामों (Warehouses) तक पहुंच गई।
शिप्रा टीआई गिरिजाशंकर महोबिया (Girijashankar Mahobia) ने बताया कि एक्रोपॉलिस कॉलेज (Acropolis College) के पास प्यूमार्क कॉलोनी (Pumark Colony) में अवैध शराब (Illegal Liquor) का भंडारण (Storage) किया हुआ था। पुलिस की अलग-अलग टीमें रात से दबिश देने के लिए वहां डेरा जमाकर बैठ गईं। सुबह 6 बजे जैसे ही एक वाहन शराब लोडिंग (Liquor Loading) करने के लिए आया तो उसकी घेरांबदी की गई। हालांकि वाहन चालक कुछ शराब लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन जिस गोदाम से शराब लोडिंग की जा रही थी, वहां 127 पेटी देसी शराब (Country Liquor) मिली, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है। जिस मकान में शराब मिली वह किसी जोगिंदरसिंह का है और राजकुमार ने किराए से लिया है। राजकुमार को आरोपी बनाया जाएगा। मकान मालिक से भी पूछताछ होगी। पुलिस ने इसी कॉलोनी के मकान नंबर 12-डी से 10 पेटी अवैध शराब जब्त की।
शंका न हो इसलिए पॉश कालोनी में बनाया गोदाम
बताया जा रहा है कि प्यूमार्क एक टाउनशिप (Township) है, जो शहर से दूर है, लेकिन यह पॉश कालोनी बताई जा रही है। यहां ज्यादातर नौकरीपेशा और व्यापार करने वाले लोग रहते हैं। आरोपियों ने इसलिए यहां शराब (Liquor) छुपाई, ताकि पुलिस को भनक नहीं लगे, लेकिन मुखबिरी के माध्यम से पुलिस (Police) तक शराब (Liquor) की बात पहुंच गई। इस मामले में लोडिंग लेकर भागे आरोपियों सहित किराए पर मकान लेकर शराब (Liquor) का भंडारण करने वाले पुलिस (Police) की पकड़ से दूर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved