• img-fluid

    NIRF की रैंकिंग में इंदौर IIM की रैंक गिरी, DAVV को टॉप-100 यूनिवर्सिटी में भी नहीं मिली जगह

  • June 05, 2023

    इंदौर। एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क) रैंकिंग-2023 में आईआईएम इंदौर (IIM Indore) की रैंकिंग एक स्थान गिरी है। शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने यह सूची जारी की है। आईआईएम इंदौर लगातार दूसरे साल इसमें पिछड़ा है। वहीं आईआईटी इंदौर को इस बार इस सूची में दो पायदान चढ़ा है। वहीं डीएवीवी (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय) को टॉप-100 यूनिवर्सिटी में भी जगह नहीं मिली है।

    गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज (Government Dental College) की रैंकिंग में सात पायदान का सुधार हुआ है। यह डेंटल कैटेगरी में शामिल है। 51.63 अंक के साथ देश के शीर्ष डेंटल कॉलेजों की सूची में इंदौर शासकीय डेंटल कालेज 32वें स्थान पर है। पिछले साल डेंटल कॉलेज को 39वां स्थान मिला था। वहीं 2021 में भी डेंटल कॉलेज को 32वां स्थान प्राप्त हुआ था।

    इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी इंदौर की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में दो पायदान सुधरी है। आईआईटी इंदौर इस साल 14वें स्थान पहुंच गई है। 2022 में आईआईटी इंदौर को 16वां स्थान मिला था। 2019 में IIT इंदौर की रैकिंग 23वीं थी। वहीं आईआईटी इंदौर को ओवर ऑल कैटेगरी में भी फायदा हुआ है। इसमें उसे 28वां स्थान मिला है। पिछले साल यानी 2022 में ओवर ऑल कैटेगरी में 30वां स्थान मिला था।


    इसी तरह आईआईटी इंदौर को रैकिंग 2022 में 61.68 अंक प्राप्त हुए थे लेकिन इस साल आईआईटी को रैकिंग में दो पायदान का फायदा होने के साथ ही 63.93 अंक प्राप्त हुए हैं। आईआईटी इंदौर के ओवरऑल कैटेगरी में तीन पायदान का फायदा होने के साथ ही उसके अंक में सुधार है। पिछले साल आईआईटी इंदौर को जहां 55.13 अंक मिले थे तो वहीं इस साल 58.00 अंक मिले हैं।

    रैकिंग-2023 रिपोर्ट में आईआईएम इंदौर ने देशभर के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में 8वीं रैंक हासिल की है। आईआईएम इंदौर को पिछले साल यानी 2022 के मुकाबले एक पायदान का नुकसान हुआ है। 2022 में आईआईएम इंदौर को 7वीं रैंक हासिल हुई थी। एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम इंदौर की रैंक लगातार गिरती जा रही है।

    आईआईएम इंदौर की 2019 में अब तक की सबसे बेहतर 5वीं रैंक आई थी तो वहीं 2020 में यह गिरकर 7वीं रैंक हो गई थी। इसके बाद आईआईएम इंदौर ने 2021 में फिर 6 वीं रैंक हासिल की थी लेकिन पिछले दो साल से आईआईएम इंदौर की रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है। आईआईएम इंदौर को 2022 में 7वीं रैंक तो इस साल 2023 में 8वीं रैंक प्राप्त हुई है। बता दें कि आईआईएम इंदौर को 2016 में 10वीं, 2017 में 10वीं और 2018 में 11वीं रैंक प्राप्त हुई थी। आईआईएम इंदौर को रैकिंग 2022 में 70.66 अंक प्राप्त हुए थे लेकिन इस साल रैकिंग में तो एक पायदान का नुकसान हुआ है लेकिन उसके अंक में सुधार है। इस साल 71.95 अंक प्राप्त हुए हैं।

    Share:

    दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ख़ारिज

    Mon Jun 5 , 2023
    नई दिल्ली ।आबकारी नीति घोटाला मामले में (In Excise Policy Scam Case) दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Delhi Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका (Manish Sisodia’s Bail Plea) दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा (By Delhi High Court) ख़ारिज कर दी गई (Rejected) । दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved