इंदौर। अभी तक 24 देशों के 60 कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के साथ इंदौर आईआईएम के एमओयू साइन हो चुके हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर प्रबंधन से जुड़े पाठ्यक्रमों की साझेदारी के साथ-साथ क्षमता में भी इजाफा होता है। इसी कड़ी में अब नार्वे और चीन के संस्थानों के साथ भी इंदौर आईआईएम ने भी समझौता ज्ञापन पर साइन किए हैं, जिसमें चीन की सूचो यूनिवर्सिटी के साथ नार्वे की क्रिस्टीयानिया यूनिवर्सिटी कॉलेज शामिल है। इंदौर आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने
ये एमओयू साइन किए।
पहले समझौते पर क्रिस्टियानिया यूनिवर्सिटी कॉलेज में अनुसंधान और कलात्मक विकास की प्रो-रेक्टर डॉ. क्रिस्टी बाक़ ने हस्ताक्षर किए। दूसरे एमओयू पर सूचो यूनिवर्सिटी में बिजनेस स्कूल के डीन प्रो. बो फेंग ने हस्ताक्षर किए। प्रो. राय ने दोनों सहयोगों के बारे में उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा – हमारा दृष्टिकोण सूचो विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण से साथ संरेखित है। हम दोनों का उद्देश्य व्यावसायिक ज्ञान में सतत विकास की अवधारणा को एकीकृत करते हुए अभिनव और जिम्मेदार व्यावसायिक प्रबंधकों का निर्माण है। यह साझेदारी न केवल इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करती है बल्कि वैश्विक रूप से जागरूक प्रबंधकों को विकसित करने की हमारी क्षमता को भी बढ़ाती है। वर्ष 1900 में स्थापित सूचो विश्वविद्यालय का मिशन वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए आईआईएम इंदौर की प्रतिबद्धता के साथ संरेखित है।
सूझोउ शहर, जियांग्सू प्रांत में स्थित इस विश्वविद्यालय का बिजनेस स्कूल वर्तमान में 3,500 से अधिक छात्रों की मेजबानी करता है और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रदान करता है। इसमें एप्लाइड इकोनॉमिक्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन शामिल हैं, जिन्हें जियांग्सू प्रांत में प्रमुख विषयों के रूप में मान्यता प्राप्त है। स्कूल को सात विभागों में संरचित किया गया है और डॉक्टरेट के साथ-साथ नौ स्नातक कार्यक्रम प्रदान करता है। सूचो विश्वविद्यालय के प्रो. बो फेंग ने कहा कि उनके मूल मूल्य – प्रामाणिकता, जवाबदेही, प्रशंसा और उन्नति- सामाजिक रूप से जागरूक और अभिनव व्यावसायिक लीडरों को तैयार करने के आईआईएम इंदौर के दृष्टिकोण के समान हैं। उन्होंने कहा, हमारा सहयोग ज्ञान के आदान-प्रदान और संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के लिए मार्ग बनाकर हमारे छात्रों और शिक्षकों की शैक्षिक यात्रा को समृद्ध बनाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved