img-fluid

INDORE : 2 के 4 करोड़ करने वाले थे सेठी बंधु नहीं दे पाए तो जालसाजी में उलझे

October 25, 2021

  • तुकोगंज पुलिस ने दर्ज किया केस, दोनों भाइयों के साथ पिता भी उलझे

इंदौर। इंन्वेस्टमेंट (Investment) के नाम पर करीब 35 लोगों को लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले दो सेठी बंधु (Sethi brothers) और उनके पिता पर पुलिस (Police) ने जालसाजी की केस दर्ज किया है। पुलिस को शंका है कि तीनों से ठगाए और भी लोग हो सकते है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पीडि़तों को रियल एस्टेट (real estate) कारोबार में इन्वेस्टमेंट (investment) करने के लिए कई प्रलोभन भी दिए थे, जो बोगस निकले।
तुकोगंज थाने (Tukoganj Thane) में तेजकुमार छाजड़ (Tejkumar Chhajad) निवासी किंग्स क्राउन शालीमार टाउनशीप (kings crown shalimar township) सहित करीब 34 लोग शिकायत करने पहुंचे थे। उन लोगों का आरोप है कि मेघापलिस स्कवेयर टी आई माल (TI Mall) के सामने प्रमोद सेठी उसके बेटे रोहन और राघव निवासी गुलमोहर एक्टेशन (gulmohar actuation) का दफ्तर है। तीनों ने उनकी कंपनी में यह कहते हुए इंवेस्मेंट कराया था कि अधिक मुनाफा देंगे। रुपया दुगना कर देंगे। उनकी बातों में आकर एक करोड़ 90 लाख से ज्यादा की राशी उन्हें दे बैठे। बाद में रुपया देना तो दूर हमारे द्वारा की गई इंवेस्टमेंट की राशी भी नही लौटा रहे है। पुलिस ने पिता के साथ दोनों बेटों को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। थानेदार रामलल्लन मिश्रा (SHO Ram Lallan Mishra) ने बताया कि ठगाए लोगों ने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि पिता और उसके दोनों पुत्रों ने मल्टियों में दुकानें, फ्लैट और अन्य तरह के रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट कराने को लेकर कन्वेंस किया था। ठगाए लोगों को लगा कि यह जो बता रहे हैं, वैसा ही होगा और उन्हें मुनाफा भी दोगुना मिलेगा, लेकिन जब मुनाफे की बारी आई तो इन लोगों ने फोन तक नहीं उठाए। आखिर में ठगाए लोग पुलिस अफसरों के पास मामले की शिकायत लेकर पहुंचे, जहां से एफआईआर करने का आदेश जारी हुआ।


Share:

अजब-गजब : बैंगनी फूलों की चादर से ढका दुनिया का यह सबसे सूखा रेगिस्‍तान, लोग बता रहे इसे चमत्‍कार

Mon Oct 25 , 2021
नई दिल्‍ली । फूल खुशनुमा जीवन के प्रतीक होते हैं. जरा सोचिए कि जब दुनिया के सबसे सूखे रेगिस्‍तान (World’s Driest Desert) में फूल (Flowers) खिल जाएं तो वहां कैसा नजारा होगा. चिली का अटकामा रेगिस्‍तान (Chile’s Atacama Desert) जो किहमेशा रेत के टीलों से ढका रहता है वह अब बैंगनी फूलों (Purple Flowers) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved