• img-fluid

    इंदौर-इच्छापुर हाईवे-202 किमी की राह नहीं आसान

  • August 11, 2021

    • 5 फेज में होना है काम, 1 ही हो पाया शुरू… ज्यादातर जगह जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाया

    इंदौर। इंदौर (Indore) को सीधे महाराष्ट्र्र (Maharashtra) से जोडऩे के लिए इंदौर-इच्छापुर (Indore-Ichhapur) नेशनल हाईवे (National Highway) के लिए पिछले 4 वर्षों से कवायद चल रही है, लेकिन जमीन अधिग्रहण का मामला अभी भी क्लीयर नहीं हुआ है तो कुछ जगह अथॉरिटी को पजेशन लेना है। सिर्फ बीच के 59 किलोमीटर मार्ग में ही काम शुरू हो पाया है।
    राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) यानी नेशनल हाईवे की ओर से इंदौर-इच्छापुर (Indore-Ichhapur) 202 किलोमीटर की डीपीआर (DPR) बनाई थी। काम शुरू करने के लिए पिछले तीन-चार सालों से प्रक्रिया चल रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन का सहयोग कमजोर होने से कार्य में प्रगति नहीं देखी जा रही। इस मार्ग जल्दी का समय पर बनाने के लिए पांच भागों में बांटा गया था, जिससे कि काम में आने वाली दिक्कतों को समय पर पूरा किया जा सके और एक जगह की समस्या के चलते बाकी काम पूरा हो जाए, लेकिन फिर भी प्रक्रिया नजर ही नजर आ रही है। नेशनल हाईवे (National Highway) की माने तो फेज 4 धनगांव से बोरगांव 59 किलोमीटर का हीं काम शुरू हुआ है। बाकी जगह अभी काम शुरू होना है। हाल ही में भवरकुआं से तेजाजी नगर साढ़े 6 किलोमीटर मार्ग के लिए केंद्र सरकार (Central Government)  की ओर से स्थानीय एजेंसी नगर निगम (municipal Corporation)को कार्य करने की जानकारी मिली है। हालांकि इसके लिए अभी विभाग के पास पत्र नहीं पहुंचा है। लंबे से यहां पर भी अधिग्रहण व इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग को लेकर सामंजस्य नहीं बैठ पाया था।


    यह है बड़ी दिक्कत… प्रोजेक्ट की लागत पर पड़ेगा असर
    किसी मार्ग में जमीन अधिग्रहण या निर्माण में देरी होती है तो प्रोजेक्ट की लागत बढ़ जाती है। इसके कारण ठेकेदार कंपनी काम को पूरे जोश के साथ नहीं कर पाती। उसे नुकसान दिखाई देने लगता है। इंदौर-इच्छापुर रोड में भी 4 से 5 साल पुराने डीपीआर पर काम आगे बढऩा आसान नहीं लगता। यानी मार्ग के कुछ हिस्से की लागत बढऩा तय है और इसके लिए नई डीपीआर पर भी नेशनल हाईवे के अधिकारियों काम करना पड़ सकता है।

    इंदौर-इच्छापुर मार्ग का काम प्राथमिकता में है। इसे जल्दी करने के लिए ही इसे अलग-अलग फेज में बांटा गया था पर जमीन अधिग्रहण को लेकर स्थानीय स्तर पर वन विभाग और अन्य विभागों से ताल ेल में देरी होने के चलते काम में देरी हो रही है। आने वाले 2 से 3 महीनों में कार्य मूर्त रूप लेने लगेगा।
    मनीष असाटी,
    प्रभारी अधिकारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंदौर

    इस प्रकार 5 भागों में बांटा गया कार्य
    भंवरकुआं से तेजाजी नगर 6.5 किलोमीटर
    तेजाजी नगर से बलवाड़ा 34 किलोमीटर
    बलवाड़ा से धनगांव 40 किलोमीटर
    धनगांव से बोरगांव 59 किलोमीटर
    बोरगांव से इच्छापुर 75 किलोमीटर

    Share:

    रिश्‍वत के लिए सरकारी अफसर ने बना रखा था Whatsapp Group, ACB ने रंगेहाथ पकड़ा

    Wed Aug 11 , 2021
    हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) को गिरफ्तार किया है. इस अफसर ने कथित रूप से एक वॉट्सएप ग्रुप बना रखा था, जिसमें जिले के दुकानदारों को जोड़कर उनसे रिश्‍वत मांगता था. कुछ दुकानदारों की शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अफसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved