कल व्हाइट चर्च चौराहों पर ही 89 चालान, अब घर के अन्य वाहनों के लंबित चालान भी भरेंगे
इंदौर। व्हाइट चर्च चौराहा (White Church Square) पर कृषि महाविद्यालय (Agricultural College) की ओर से एक लहराकर चलती कार…चौराहे को जल्दबाजी में पार करने की कोशिश में रेड सिग्नल (Red Signal) का उल्लंघन और यातायात पुलिस (Traffic Police) की नजर…कल दोपहर इंदौर के व्हाइट चर्च चौराहा पर तेज गति से आती एक कार को जब रेड सिग्नल का उल्लंघन करने की कोशिश में अंदेशा होने पर यातायात टीम (Traffic Team) ने रोका तो उक्त कार के 16 आरएलवीडी चालान (Challan) निकले।
इस चौराहे पर काम कर रही क्यूआरटी-3 टीम ने जब कार को रोककर जांच (Investigation) की तो शहर के अलग-अलग चौराहों पर कार के रेड सिग्नल उल्लंघन निकले। यातायात टीम ने जब कार चालक से बात की तो उन्होंने लंबित चालान न भरने के पीछे बड़ा ही रोचक जवाब दिया कि कहीं पढ़ा था कि घर पर आए ई-चालान नहीं भरना हैं, इसलिए कभी भी घर आए चालान नहीं भरे। मेरे घर के दूसरे वाहनों के भी ई-चालान लंबित हैं, जो नहीं भरे गए हैं। यातायात पुलिस ने कार चालक के इस रोचक जवाब पर उन्हें समझाइश दी और कार के 16 चालान की राशि 8000 रुपए मौके पर जमा करवाई गई। यातायात पुलिस की समझाइश पर कार चालक ने अपने घर के दूसरे वाहनों के घर आए लंबित ई-चालान भी भरने की बात कही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिलकुमार पाटीदार के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त संतोषकुमार उपाध्याय के साथ क्यूआरटी-3 टीम ने कल व्हाइट चर्च चौराहा पर विशेष अभियान चलाकर नियम तोडऩे वाली बसों, कार, दोपहिया वाहन चालकों के 89 से अधिक चालान (Challan) बनाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved