मोहल्ले वालों ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस बोली आत्महत्या
इन्दौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में आलू-प्याज बेचने वाली एक महिला (Women) के शव को उसका पति मैजिक (Magic van) में लेकर निकल पड़ा। बीच रास्ते में पुलिस (police) को किसी ने सूचना दी, तब पुलिस ने उसे रुकवाया और फिर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा। पति पर हत्या का आरोप लग रहा है, जबकि पुलिस का कहना है कि मामला फांसी लगाने का है।
राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि चोइथराम मंडी के पीछे रहने वाली जीजाबाई पति हेमदा की संदिग्ध मौत हो गई। कल उसका पति चार बच्चों के साथ पत्नी के शव को लेकर महिदपुर स्थित गांव जाने लगा तो किसी ने राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने शव ले जा रहे वाहन को रुकवाया और इंदौर बुलाकर जीजाबाई के शव का पोस्टमार्टम कराया। आसपास के लोगों का कहना है कि जीजाबाई का पति हेमदा उसके साथ कुछ दिनों से मारपीट कर रहा था। संभवत: मारपीट के दौरान उसकी मौत हुई होगी। उधर, पुलिस ने हेमदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसका कहना है कि पत्नी ने आत्महत्या की है। अंतिम संस्कार के लिए उसे महिदपुर स्थित घर लेकर जा रहा था। राजेंद्र नगर पुलिस हेमदा से पूछताछ कर रही है।