img-fluid

इन्दौर: पत्नी की लाश को मैजिक से लेकर निकला पति, रास्ते में पुलिस ने रुकवाई

July 02, 2024

मोहल्ले वालों ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस बोली आत्महत्या

इन्दौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में आलू-प्याज बेचने वाली एक महिला (Women) के शव को उसका पति मैजिक (Magic van) में लेकर निकल पड़ा। बीच रास्ते में पुलिस (police) को किसी ने सूचना दी, तब पुलिस ने उसे रुकवाया और फिर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा। पति पर हत्या का आरोप लग रहा है, जबकि पुलिस का कहना है कि मामला फांसी लगाने का है।



राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि चोइथराम मंडी के पीछे रहने वाली जीजाबाई पति हेमदा की संदिग्ध मौत हो गई। कल उसका पति चार बच्चों के साथ पत्नी के शव को लेकर महिदपुर स्थित गांव जाने लगा तो किसी ने राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने शव ले जा रहे वाहन को रुकवाया और इंदौर बुलाकर जीजाबाई के शव का पोस्टमार्टम कराया। आसपास के लोगों का कहना है कि जीजाबाई का पति हेमदा उसके साथ कुछ दिनों से मारपीट कर रहा था। संभवत: मारपीट के दौरान उसकी मौत हुई होगी। उधर, पुलिस ने हेमदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसका कहना है कि पत्नी ने आत्महत्या की है। अंतिम संस्कार के लिए उसे महिदपुर स्थित घर लेकर जा रहा था। राजेंद्र नगर पुलिस हेमदा से पूछताछ कर रही है।

Share:

खत्म हुआ समझाइश का दौर, सडक़ों पर फैले सामान की जब्ती की

Tue Jul 2 , 2024
इन्दौर। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी सडक़ों पर उतर रहे हैैं। समझाइश के दौर को खत्म करते हुए सडक़ों पर फैले सामान की जब्ती प्रशासन ने शुरू कर दी है। प्रशासन पिछले 15 दिनों से लगातार समझाइश दे रहा है। डोडी पिटवाकर जागरूकता फैलाई जा रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved