• img-fluid

    INDORE : पति कोल्ड्रिंक्स का दीवाना, पत्नी ने बताया भेद, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

  • May 12, 2021

     

    नंदलाई घाटी में हुए अंधेकत्ल से उठा पर्दा, पत्नी और प्रेमी हिरासत में
    इंदौर। मानपुर (Manpur) की नंदलाई घाटी (Nandalai Valley)  में मिली युवक की लाश के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। मृतक और हत्यारा जिस कार से मौके पर पहुंचे थे वह भी पास में मिली थी। उसकी हत्या पत्नी के प्रेमी ने की थी। पत्नी ने प्रेमी को पति की हत्या का भेद बताया था, जिसके बाद प्रेमी बहाने से उसे कसरावद (Kasrawad) लेकर गया और मौका पाते ही मुंह पर बंधे रुमाल से गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी थी।


    मृतक की पहचान चिनार पार्क कॉलोनी किशनगंज (Kishanganj) निवासी अनिल ठाकुर के रूप में हुई थी। पुलिस सबसे पहले अनिल के घर पहुंची और पता लगाया तो सामने आया कि वह घर में पिता, बच्चों और पत्नी आरती के साथ रहता था। पुलिस ने सबसे पहले अनिल और आरती की जिंदगी से जुड़े पहलुओं की पड़ताल की तो कुछ ही घंटों में साफ हो गया कि आरती पड़ोस में रहने वाले राहुल ठाकुर नामक युवक के संपर्क में है। दोनों में दोस्ती है। ससुर और पति जब काम पर चले जाते तो दोनों के बीच प्यार परवाना चढ़ता था। इसी बिंदु को पुलिस ने आगे बढ़ाया और आरती से पूछताछ की तो वह टूट गई। उसने बताया कि उसी ने प्रेमी राहुल के साथ मिलकर पति अनिल को मारने का षड्यंत्र रचा था। उधर पुलिस ने राहुल को भी हिरासत में ले लिया तो दोनों ने स्वीकार किया कि हम एक होना चाहते थे। राहुल का कहना है कि आरती ने ही बताया था कि अनिल की कमजोरी स्प्राइट कोल्ड्रिंक्स (Sprite Coldrinks) है, जिसे हथियार बनाकर उसे रास्ते से हटाया जाए। अनिल पीथमपुर की कंपनी में काम करने के अलावा पार्ट टाइम कार भी चलाता था। राहुल उसे गर्भवती पत्नी को लाने के बहाने खरगोन जिले के कसरावद ले गया। रास्ते में उसने अनिल को स्प्राइट कोल्ड्रिंक्स (Sprite Coldrinks) में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। राहुल इंतजार करने लगा कि कब अनिल को नींद आए और कब उसे मारूं। अनिल घटों बेहोश नहीं हुआ तो रास्ते में राहुल ने अनिल से कहा कि पत्नी कसरावद (Kasrawad) नहीं किसी रिश्तेदार के यहां सनावद में है। उसे वहीं से ले लेते हैं। इसके बाद ये लोग गवली पलासिया (Gawli Palasia) होते हुए सनावद जाने लगे। राहुल ने कहा कि नंदलाई घाटी (Nandalai Valley) से जल्दी पहुंचने का रास्ता है। जैसे ही दोनों कार से नंदलाई घाटी पहुंचे तो अनिल बेहोश हो गया। इसके बाद राहुल ने अनिल के मुंह पर बंधे रुमाल से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

    Share:

    Oxygen Crisis: देश के जिन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, उन्हें मिली सबसे कम ऑक्सीजन

    Wed May 12 , 2021
    नई दिल्‍ली। देश में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन का संकट काफी गंभीर हो चुका है। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मरीजों की मौतें हो रही हैं। इसी बीच कई देश भी भारत को ऑक्सीजन टैंक पहुंचा रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी वेव के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved