img-fluid

INDORE : पति दोस्त के रूप में घर लेकर आया आफत, पत्नी के अश्लील फोटो खींचे, ब्लैकमेल कर धर्मांतरण का दबाव

January 24, 2022

इंदौर।  एक विवाहिता (Married) के घर में आने वाले पति के दोस्त (friend) ने विवाहिता (Married)  के अश्लील फोटो (pornographic photo) खींचकर उसे ब्लैकमेल (blackmail) किया। यही नहीं, उससे रुपए भी छीनता रहा और आखिर में महिला (woman) पर धर्म बदलकर शादी (marriage) करने के लिए भी दबाव बनाने लगा।


महू पुलिस (Mhow Police) ने बताया कि यहां रहने वाली एक शादीशुदा महिला की शिकायत पर आसिफ पिता यूसुफ शेख निवासी आजाद नगर इंदौर ( Azad Nagar Indore)  के खिलाफ जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का दबाव बनाने, ब्लैकमेल (blackmail) करने और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत कार्रवाई की गई है। महिला का आरोप है कि आसिफ उसके पति का दोस्त है। वह अकसर घर पर आता रहता था। एक दिन उसने महिला के अश्लील फोटो खींच लिए, जिनके आधार पर महिला को धमकाकर उससे कई बार रुपए भी छीने। बाद में महिला को इन फोटो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा। महिला बदनामी के डर से उसे रुपए देती रही, लेकिन आसिफ बाद में निकाह करने का दबाव बनाते हुए उसे कहने लगा कि मुस्लिम धर्म अपनाकर उससे निकाह करे, नहीं तो फोटो वायरल (Viral) कर दूंगा। इस मामले में मुकदमा दर्ज (Case registered)  होने के बाद आसिफ फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है।


मकान बनाने वाले मिस्त्री ने भी खींच लिए अश्लील फोटो…
एक और शादीशुदा महिला के साथ वारदात ( Incident) हुई। उसका मकान बनाने आने वाले मिस्त्री (Mistry) ने उसके अश्लील फोटो खींचकर साथी के साथ मिलकर वायरल कर दिए। हीरानगर क्षेत्र (Hiranagar area) की 37 साल की महिला की शिकायत पर दिनेश चंदेल और नवल कीर दोनों निवासी अमरापुरी भानगढ़ (Bhangarh) पर कार्रवाई की गई है। दरअसल दोनों आरोपियों में से एक आरोपी महिला का मकान बनाने के लिए आता था। इस दौरान उसने महिला के अश्लील फोटो (pornographic photo) खींच लिए और फिर अपने दोस्त को बताए। दोनों महिला को फोन लगाकर दबाव बनाने लगे कि हमसे बात करे, नहीं तो फोटों वायरल (Viral) कर देंगे।

Share:

25 जनवरी को इस तारीख में जन्मे लोगों को मिलेगी सफलता और भाग्य का साथ, देखे अपना भाग्यांक

Mon Jan 24 , 2022
नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic astrology) में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों (constellations) की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। इसी प्रकार ज्योतिषशास्त्र (Astrology) की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved