ठाठ ऐसे कि बड़ा वीवीआईपी लगता था
इंदौर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के जिस फर्जी रिश्तेदार (Fake Relatives) पर एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) ने प्रकरण दर्ज किया है, उसको लेकर बताया जा रहा है कि वह ऐसे ठाठ से आता था कि कोई बड़ा वीवीआईपी लगता था। एयरपोर्ट डायरेक्टर (Airport Director) तक को उसने बेवकूफ बना दिया और वीआईपी सुविधा लेता रहा। बताया जा रहा है कि एक-दो बार तो खुद एयरपोर्ट मैनेजर (Airport Manager) और अन्य अधिकारी उससे मिलने भी पहुंचे थे, लेकिन पोल खुल जाने के डर से वह किसी से ज्यादा बात नहीं करता था।
एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) में दर्ज प्रकरण के अनुसार आरोपी का नाम पुनीत शाह (Puneet Shah) है और वह अपने आपको अमित शाह का रिश्तेदार बताकर इंदौर आता था। वह इंदौर में अपने बिजनेस के सिलसिले में आता था, लेकिन एयरपोर्ट पर जिस अंदाज में आता था, उससे एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों को लगता था कि यह वास्तव में कोई बड़ा वीवीआईपी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर (Airport Director) अर्यमा सांन्याल (Aryama Sanyal) और अन्य अधिकारी भी उससे मिले थे, जबकि किसी को भी वीआईपी सुविधा देने के लिए अलग से मैसेज आता है। उसके बाद ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट प्रबंधन वीआईपी सुविधा (VIP Facility) देता है। वैसे स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट प्रबंधन भी यह सुविधा मुहैया करवा सकता है। इस मामले में एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) जांच कर रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि जो जानकारी पुलिस ने मांगी थी वह दे दी है। पुनीत इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ान से सफर करता था। वह कितनी बार इंदौर आया और कितनी बार यहां से गया, इसका डाटा एयरलाइंस कंपनियों (Airlines Companies) से मांगा है। संभवत: आज दोनों एयरलाइंस इसका डाटा पुलिस को उपलब्ध करवा सकती हैं। वहीं पुलिस के हाथ उसका मोबाइल नंबर लगा है, जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved