सुसाइड नोट भी मिला, पार्टनर को बोल रहा था-गणपतिजी चले गए, मुझे भी जाना होगा
इंदौर। आज सुबह योगा (yoga) करने छत (rooftop) पर गया एक छात्र (student) होस्टल (Hostel) की पांचवीं मंजिल से संदेहास्पद तरीके से कूद गया। उसकी मौत हो गई। उसने कूदने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जो पुलिस ने जब्त किया है। उसके पार्टनर का कहना है कि वह कुछ दिनों से परेशान था।
अंग्रेजी में लिखा मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने जब विनायक के कमरे की जांच की तो एक सुसाइड नोट मिला, जिसमेें उसने अंग्रेजी में बार-बार सॉरी लिखा है। ईश्वर के लिए आप सभी मुझे माफ कर दीजिए। मौत एक सच्चाई है, जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा और आगे भी बढऩा होगा। सभी का जीवन उज्ज्वल हो, सेहत ही संपत्ति है। मैं सामान्य बच्चा नहीं हूं। पुलिस इस सुसाइड नोट का अर्थ निकाल रही है।
बच्ची की गिरने से मौत
बाणगंगा क्षेत्र में एक बच्ची की चढ़ाव से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 3 साल की प्रिसा पिता मुकेश गुर्जर के शव को एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दरअसल बच्ची सुबह सोकर उठी और अनियंत्रित होकर चढ़ाव से गिर गई थी।
बुुजुर्ग की भी गिरने से मौत
एक बुजुर्ग की घर में गिरने से मौत हो गई। नंदबाग निवासी 75 साल के घनश्याम के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि कल घर पर पलंग से उतरकर वह बॉथरूम करने जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर गिर गया। इसी तरह नंदबाग में कृष्णा नामक युवक की मौत के बाद उसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved