img-fluid

इंदौर का इतिहास अब गूंजेगा ऑडियो गाइड से

January 08, 2023

लालबाग में 10 जगह लगे ऑडियो गाइड के लिए क्यूआर कोड

इंदौर। लालबाग (Lal baag) में अब इंदौर (Indore) के इतिहास को पर्यटक ऑडियो गाइड के माध्यम से सुन सकेंगे। कल शाम लालबाग में 10 क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसी के साथ 10 जगह पर स्टैंडी भी रखी गई है, जिसमें लालबाग की संबंधित जगह की जानकारी लिखी गई है।


मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग के संयुक्त प्रयास से यह क्यूआर कोड लालबाग में 10 जगह कल लगाए गए हैं। सबसे बड़ा क्यूआर कोड लालबाग के मुख्य द्वार पर लगाया गया है। इसे स्कैन करने पर यह पर्यटकों को प्ले स्टोर में एक एप पर ले जाएगा। उस एप को डाउनलोड करने के बाद अन्य जगह लगे क्यूआर कोड स्कैन करके इंदौर और लालबाग के इतिहास को पर्यटक दो भाषाओं में जान सकेंगे। विभाग ने पर्यटकों के लिए अंग्रेजी और हिंदी में इसकी व्यवस्था की है। मुख्य द्वार के अलावा दरबार हॉल और लालबाग की अलग-अलग गैलरी में लगाए गए क्यूआर कोड संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा सभी जगह स्टैंडी भी रखी गई है, जो पर्यटकों को लालबाग की उस जगह की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध करवाएगी।

Share:

स्वच्छता के सफर से लेकर शहर के सांस्कृतिक इतिहास और योजनाओं को लेकर डिजिटल प्रदर्शनी

Sun Jan 8 , 2023
कई विभागों की जानकारियां समाहित की प्रदर्शनी में, अलग-अलग काउंटर बनाए इंदौर। इन्दौर (Indore) के स्वच्छता के सफर से लेकर यहां की सांस्कृतिक स्थिति और इतिहास के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के बारे में तमाम जानकारियां डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से प्रवासी भारतीयों को बताई जाएगी। इसके लिए बीसीसी में 6 काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved