इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेल मंत्री की हां पर टिकी इंदौर-हिसार नई ट्रेन

  • सारी तैयारियां पूरी, नया रैक भी जुटाना होगा

इंदौर। रेल मंत्रालय ने इंदौर से दिल्ली होते हुए हिसार तक नई ट्रेन चलाने की सभी तैयारियां मुकम्मल कर दी हैं। अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की हां का इंतजार है, ताकि ट्रेन के लिए रैक देकर उसका संचालन शुरू किया जा सके। यदि राजनीतिक स्तर पर दबाव बन गया तो बहुत जल्द यह प्रक्रिया हो सकती है।

इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन वर्तमान में रतलाम होकर सप्ताह में तीन दिन चलाई जाती है। शुरुआत से ही यह ट्रेन काफी सफल रही है, इसीलिए ट्रेन को नियमित करने की जरूरत महसूस हो रही है। इधर, इंदौर-उज्जैन के लोग भी लगातार सातों दिन दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि नई दिल्ली स्टेशन पर दबाव और स्टेशन रीडेवलपमेंट के कारण ट्रेन को हिसार तक चलाने की योजना बनाई गई है। सप्ताह में चार दिन इसे देवास-उज्जैन होकर चलाया जाएगा।


टाइम टेबल भी हो गया तय
इंदौर-हिसार (सप्ताह में चार दिन) एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार शाम पांच बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे हिसार पहुंचेगी। यह नई दिल्ली के बजाय दिल्ली सफदरजंग, रोहतक होते हुए हिसार तक का सफर तय करेगी। वापसी में हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यह ट्रेन हिसार से दोपहर 1.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.20 बजे इंदौर आ जाएगी। इसी के साथ इंदौर-नई दिल्ली व्हाया रतलाम ट्रेन का भी हिसार तक विस्तार करने की तैयारी है।

Share:

Next Post

इंदौर : राजबाड़ा से हटे, कृष्णपुरा और यशवंत रोड पर डटे

Fri Jul 5 , 2024
– ई-रिक्शा वालों ने सडक़ पर ही जमाया कब्जा – सुबह से शाम तक यातायात का कबाड़ा इंदौर। पिछले दिनों यातायात पुलिस (Traffic police) ने राजबाड़ा (Rajwada) चौक से ई-रिक्शा चालकों (e-rickshaw drivers) को हटाया था, तो अब ई-रिक्शा वालों ने कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura) , पुराने एमजी रोड थाने के समीप और यशवंत रोड (Yashwant […]