- साधु-संतों की उपस्थिति में वानर सेना देगी प्रस्तुति
- रामघाट या हनुमान चौक नामकरण भी करेंगे
- पिछले दिनों ही निगम के पक्ष में हुई थी कोर्ट से डिक्री
इंदौर। वक्फ बोर्ड (Wakf Board) के दावे को खारिज करते हुए पिछले दिनों कोर्ट (Court) ने कर्बला मैदान (Karbala ground) की 6.70 एकड़ जमीन (6.70 acres of land) का मालिक इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) को माना और उसके पक्ष में डिक्री भी पारित कर दी, जिसके चलते निगम का बोर्ड भी मौके पर लग गया। अब आज शाम हिन्दुवादियों (Hindus) का जमावड़ा यहां होगा और 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है। धोबी घाट का हनुमान चौक नामकरण करने की मांग भी की गई है, तो वानर सेना अपनी प्रस्तुति देगी और दीपोत्सव के साथ नासिक के ढोल बजेंगे और आतिशबाजी भी की जाएगी। आने वाले दिनों में 50 हजार से अधिक लोगों के भंडारे की योजना भी बनाई गई है और हिन्दुओं का मेला लगाने का भी ऐलान होगा और सभी हिन्दुवादी समितियों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया है।
आज के इस महाआरती के आयोजक सनी परियानी ने बताया कि 100 साल बाद ये ऐतिहासिक अवसर आया है, जब शाम 7 बजे धोबी घाट कर्बला मैदान पर महाआरती का आयोजन किया गया है। महाबली हनुमान की वानर सेना अपनी प्रस्तुति देगी और सभी प्रमुख संतों का सम्मान होगा। आतिशबाजी भी की जाएगी। कर्बला मैदान का नाम बदलकर हनुमान चौक या रामघाट किए जाने की घोषणा भी की जाएगी। दीप प्रज्जवलन के साथ आतिशबाजी भी होगी। इस मामले से जुड़े पुराने सभी साथियों का शॉल-श्रीफल से सम्मान भी किया जाएगा, जिसमें संजय भाटिया, विनोद थोरात, धीरज यादव, पंकज फतहचंदानी, नरेन्द्र फंदानी, सुमित हार्डिया, हरीश भाटिया, ऋषि खनूजा, अक्षय बारोठ, डॉ. राजकुमार चिमनानी, सनी पेमल, विक्की जरिया, विशाल खटीक सहित सभी हिन्दूवादियों का स्वागत-सम्मान किया जाएगा और इंदौर के सभी बड़े नेताओं से भी निवेदन किया गया है कि वे भी यहां मौजूद रहें। पहले कोर्ट केस के चलते कई बड़े नेताओं ने दूरी बनाकर रखी थी। उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। श्री परियानी के मुताबिक इंदौर का सम्पूर्ण संत समाज आशीर्वाद देने मौजूद रहेगा, जिसमें मुख्य रूप से परम पूज्य महामंडलेश्वर राम गोपाल दास शास्त्री महाराज, परम पूज्य महामंडलेश्वर धातु महाराज परम पूज्य महंत जयेश दास उदासी परम पूज्य गणेशगीरी गोस्वामी परम पूज्य कमलापुरी गोस्वामी परम पूज्य शंभू साइन परम पूज्य गुरु मुखड़ा जी मोहन धाम वाले गुरु जी एवं अन्य सनातन धर्म समाज के गुरु उसमें शामिल होंगे, महाबली हनुमान वानर सेवा के साथ वहां पर अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे और संत समाज वहां पर कर्बला को नया नाम देकर धोबी घाट रखेंगे। यह स्थान धोबी घाट ही था उसका प्रकरण जीतने के बाद अब उसका नाम रामघाट रखा जाएगा। आगामी दिनों में 50 हजार लोगों का भंडारे का रूपरेखा बनाई जाएगी और यहां पर हिंदुओं का मेला लगाने के लिए ऐलान किया जाएगा।