धर्म जागरण मंच के कार्यकर्ता आधे घंटे तक करते रहे आतिशबाजी
इंदौर। दिवाली (Diwali) पर छत्रीपुरा (Chatripura) क्षेत्र में पटाखे (firecrackers) फोडऩे को लेकर विवाद हुआ था और एक बच्ची को पीटा गया था। उस मामले में पुलिस (Police) की कार्रवाई तो चल रही है और कुछ लोगों को जेल भी भेजा है, लेकिन कल छोटी दिवाली पर हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के कार्यकर्ता इस स्थान पर पहुंचे और आधे घंटे तक आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए।
हालांकि दिवाली के दिन ही पुलिस ने वहां विवाद समाप्त करने के लिए अपनी मौजूदगी में फरियादी पक्ष से पटाखे चलवाए थे। उसके बाद मामला पुलिस कार्रवाई में चला गया था। कल फिर हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया के साथ कार्यकर्ता छत्रीपुरा पहुंचे और वहां बच्चों तथा पीडि़त परिवारों के साथ आतिशबाजी की। करीब आधे घंटे तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा और कार्यकर्ता नारे भी लगाते रहे। हार्डिया का कहना था कि इस देश में हिंदुओं को अपनी मनमर्जी से अपने धर्म के आधार पर त्योहार मनाने की स्वतंत्रता है। दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। अगर कोई इसमें रोक-टोक करेगा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। हालांकि बाद में पुलिस को भी इसकी खबर मिली, लेकिन पुलिस जब तक पहुंचती तब तक कार्यकर्ता वहां से रवाना हो चुके थे।