img-fluid

इंदौर: दिवाली पर जहां हुआ था विवाद वहां जाकर पटाखे फोड़े हिंदूवादी नेताओं ने

November 13, 2024

धर्म जागरण मंच के कार्यकर्ता आधे घंटे तक करते रहे आतिशबाजी

इंदौर। दिवाली (Diwali) पर छत्रीपुरा (Chatripura) क्षेत्र में पटाखे (firecrackers) फोडऩे को लेकर विवाद हुआ था और एक बच्ची को पीटा गया था। उस मामले में पुलिस (Police) की कार्रवाई तो चल रही है और कुछ लोगों को जेल भी भेजा है, लेकिन कल छोटी दिवाली पर हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के कार्यकर्ता इस स्थान पर पहुंचे और आधे घंटे तक आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए।



हालांकि दिवाली के दिन ही पुलिस ने वहां विवाद समाप्त करने के लिए अपनी मौजूदगी में फरियादी पक्ष से पटाखे चलवाए थे। उसके बाद मामला पुलिस कार्रवाई में चला गया था। कल फिर हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया के साथ कार्यकर्ता छत्रीपुरा पहुंचे और वहां बच्चों तथा पीडि़त परिवारों के साथ आतिशबाजी की। करीब आधे घंटे तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा और कार्यकर्ता नारे भी लगाते रहे। हार्डिया का कहना था कि इस देश में हिंदुओं को अपनी मनमर्जी से अपने धर्म के आधार पर त्योहार मनाने की स्वतंत्रता है। दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। अगर कोई इसमें रोक-टोक करेगा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। हालांकि बाद में पुलिस को भी इसकी खबर मिली, लेकिन पुलिस जब तक पहुंचती तब तक कार्यकर्ता वहां से रवाना हो चुके थे।

Share:

इंदौर : एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट का आरोप...दो हिरासत में

Wed Nov 13 , 2024
इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में शिशु वार्ड (Infant Ward) में डॉक्टरों (doctors) से मारपीट का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती एक शिशु के परिजनों पर मारपीट (assault) का आरोप है। दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि डॉ. श्वेतांक सोनी की शिकायत पर दीपक, प्रदीप और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved