img-fluid

लहसुन सब्जी है या मसाला? इंदौर हाईकोर्ट ने सुलझाया 9 साल पुराना विवाद, जानें किस कटेगरी में डाला

August 13, 2024

इंदौर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर बेंच (Indore Bench) ने नौ साल पुरानी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया. साल 2015 में कुछ किसान संगठनों (Farmers’ organizations) के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए लहसुन को सब्जियों की कैटेगरी में डाल दिया गया था. वह बात अलग थी कि कुछ ही समय में कृषि विभाग ने यह आदेश रद्द करते हुए लहसुन को फिर से मसाले का दर्जा दे दिया. इसके पीछे दलील यह दी गई कि कृषि उपज बाजार समिति अधिनियम, 1972 में लहसुन को मसाला कहा गया है. इसके बाद साल 2017 में एक बार फिर से एक रिव्यू पिटीशन कोर्ट में दायर की गई. इस बार मामला सीधा हाई कोर्ट के दो जजों की बेंच के सामने आया. जनवरी 2024 में इस बेंच ने पिछले फैसले को पलट दिया यानी अब कहा गया कि लहसुन एक मसाला है.


लेकिन अब इस बात पर व्यापारी बिफर गए. उनको फैसला रास न आया तो फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया. मार्च में दो जजों वाली बेंच के फैसले का रिव्यू करने की अपील दाखिल की गई. कई दलीलों के बाद अब जाकर ये मामला सुलझ पाया. इंदौर बेंच ने फरवरी 2017 वाले फैसले को ही बरकरार रखा. यानी 2015 में मार्केट बोर्ड ने जो फैसला लिया था, लहसुन पर वही लागू होगा. साफ शब्दों में कहें तो हाई कोर्ट ने ताजा फैसले में लहसुन को सब्जी करार दिया और नौ साल पुराने मामले में फैसला सुनाया.

 

Share:

टीबी मुक्त राजस्थान के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने

Tue Aug 13 , 2024
जयपुर । राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे (Governor Haribhau Kishanrao Bagde) ने टीबी मुक्त राजस्थान के लिए (For TB-free Rajasthan) अभियान चलाकर (By running a Campaign) कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए (Directed to take Action) । उन्होंने कहा कि जिस राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होती है, वही तेजी से विकास करता है। । उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved