• img-fluid

    इंदौर हाईकोर्ट ने दी राजगढ़ के प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा

  • August 12, 2023

    लडक़ी के परिजनों ने की मारपीट और दीं धमकियां, महिला थाने पर महिला अभिभाषक ने आदेश के बाद दर्ज करवाए बयान

    इंदौर। घर वालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह (love marriage) करना एक जोड़े को भारी पड़ गया। धार जिले की राजगढ़ निवासी पायल और करण क धमकियां दी गई और मार-पिटाई भी की, जिसके चलते उन्होंने इंदौर हाईकोर्ट की शरण ली और हाईकोर्ट (High Court) ने कल एक आदेश जारी करते हुए पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि नवयुगल जहां भी रहता है उस थाने में शिकायत करे और वहां की पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा देगी।


    इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका नवयुगल की ओर दे दायर करने वाली एड्व्होकेट तृप्ति सिंघल ने बताया कि हाईकोर्ट आदेश के बाद ही कल ही उन्होंने पलासिया स्थित महिला थाने पर नवयुगल को ले जाकर उनके बयान भी दर्ज करवा दिए हैं। इस मामले में तथ्य यह है कि राजगढ़ निवासी पायल काग (20 वर्ष) पिता संजय काग और करण चौधरी (22 वर्ष)पिता मोहनलाल चौधरी से जुड़ा है। दोनों वहां पर एक ही कॉलोनी में रहते थे और वर्षों से एक-दूसरे को पसंद करते थे। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने 13 दिसंबर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। लेकिन परिवार वालों को यह शादी नागवार गुजरी। लडक़ा और लडक़ी दोनों के ही घर वालों ने इसका विरोध किया। जब परिवार वालों ने पायल और करण को समझाने की कोशिश की और वे दोनों नहीं माने तो धमकाना और मार-पिटाई भी शुरू कर दी गई। परिजनों ने प्रेमी जोड़े के दोस्तों तक को नहीं बख्शा और उन्हें भी परेशान करना शुरू कर दिया था

    Share:

    सख्त चेकिंग, त्रिस्तरीय बायोमैट्रिक जांच से गुजर रहा हर परीक्षार्थी

    Sat Aug 12 , 2023
    इंदौर में सात सेंटर, हर शिफ्ट में 1600 अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल मध्यप्रदेश के12 शहरों में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आज से एक महीना तक चलेगी परीक्षा के सवा घंटे पहले पहुंचे अभ्यर्थी इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश के 12 शहरों में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आज शुरू हो रही है, जो आगामी 12 सितंबर तक एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved