img-fluid

इंदौर में 30 से 40 उम्र के सर्वाधिक मतदाता… शहर के युवा ही चयन करेंगे नया सांसद, 110 पार के भी चार मतदाता

March 19, 2024

इंदौर। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल से मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर नामांकन जमा होना शुरू होंगे। हालांकि इंदौर में चौथे चरण में मतदान 13 मई को होना है। 27 लाख 92 हजार से अधिक मतदाता हो गए हैं, जिनमें सर्वाधिक युवा मतदाताओं की संख्या है, जो अपना सांसद चुनेंगे। 30 से 40 उम्र के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक साढ़े 7 लाख है तो इसी तरह 20 से 30 साल के मतदाताओं की संख्या भी लगभग 6 लाख तक पहुंच गई है। वहीं जिले में 4 सबसे बुजुर्गवार मतदाता हैं, जिनकी उम्र 110 साल से 119 साल के बीच है। इस बार आयोग ने 80 के बजाय 85 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गवार मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी है तो विकलांगों को भी इसका लाभ मिलेगा। 100 से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या हालांकि 190 है।

कल संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी इंदौर सहित संभाग के सभी जिलों में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की वीडियो कान्फ्रेंसद्वारा समीक्षा की। बैठक में इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि जिले में निर्वाचन की आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले सभी आदेश प्रसारित कर दिए गए हैं। पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई भी सुनिश्चित की गई है। बैठक में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने बताया कि झाबुआ जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर नाके स्थापित कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि झाबुआ में गुजरात की सीमा लगने से यहां विशेष सावधानियां रखी जा रही हैं। बैठक में बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने बताया कि जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है।


बड़वानी जिले की दक्षिणी सीमा जलगांव, धूलिया और नंदुरबार से लगती है। यहां अंतरराज्यीय नाके स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर खरगोन कर्मवीर शर्मा ने बैठक में बताया कि जिले में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव से जिले की सीमा लगती है। यहां निगरानी और चैकिंग को प्रभावी बनाया जा रहा है। खंडवा कलेक्टर अनूपसिंह ने बताया कि उनके जिले में निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जिले में आठ सौ से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि खंडवा जिले में अमरावती से अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है, जो ताप्ती नदी से विभाजित होती है। उन्होंने बैठक में यह भी बताया कि खंडवा जिले में वारंट तामीली और बाउंडओवर की प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने बैठक में बताया कि जिले में 55 फीसदी लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं।

महू के 8846 युवा धार के लिए चुनेंगे सांसद
इंदौर में जहां युवा मतदाताओं की तादाद सर्वाधिक है, वहीं महू के 8846 युवा धार के लिए सांसद चुनेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं 13 मई को इंदौर जिले में मतदान कराया जाएगा, जिसके पहले जितने भी युवा बालिग हो रहे हैं, उन्हें मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर दिन बालिग हो रहे युवा अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। इंदौर में जहां 70 हजार युवा वोटर हैं, वहीं महू के 8846 मतदाता इंदौर के होने के बावजूद धार के सासंद का चुनाव करेंगे। ज्ञात हो कि महू क्षेत्र धार लोकसभा में आता है, जिसके लिए सभी तैयारियां इंदौर जिला प्रशासन द्वारा की जाती हैं, इसलिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ मतदान कराने, वोटों की गिनती तक की प्रक्रिया इंदौर जिले द्वारा ही सम्पन्न की जाएगी, लेकिन मत धार सांसद के खाते में गिने जाएंगे और वहीं से परिणामों की घोषणा भी की जाएगी।

13717 दिव्यांग मतदाता
इंदौर जिले की मतदाता सूची में 13717 दिव्यांग मतदाता दर्ज हैं, जिनमें से 2232 धार जिले के लिए मतदान करेंगे, वहीं इंदौर जिले के 11485 दिव्यांग वोट डालेंगे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 1875 सेवा मतदाता चिह्नित किए गए हैं। वहीं 85 की उम्र पार कर चुके ऐसे मतदाता, जिन्हेंं घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाना है, उन्हें भी चिह्नित कर लिया गया है। अब तक 10611 की सूची तैयार कर ली गई है। इस हिसाब से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 27 लाख 95 हजार 751 कुल मतदाता हैं, जिनमें से 14 लाख 11 हजार 166 पुरुष तो 13 लाख 84 हजार 483 महिलाएं हैं। थर्ड जेंडर कैटेगरी में 102 मतदाता सूची में दर्ज हैं, जिनमें से पांच मतदाता धार के लिए मतदान करेंगे।

Share:

चढ़कर फिर गिरा दिन का पारा, सामान्य से 3 डिग्री नीचे पहुंचा

Tue Mar 19 , 2024
इंदौर। शहर के तापमान में रोज उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। परसों 35 डिग्री तक जाने के बाद कल पारा फिर लुढक़ा और 33 डिग्री के भी नीचे आ गया। इससे दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे पहुंच गया। हालांकि रात के तापमान में बढ़त दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved