• img-fluid

    इन्दौर में रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों में सबसे अधिक बसें, वैन और रिक्शा

  • August 24, 2021

    • एक से पचास बार नियम तोडऩे वालों का परमिट निरस्त करवाने के लिए आरटीओ को पत्र

    इंदौर। एक से पचास बार रेड लाइट (Red light) का उल्लंघन करने वालों की यातायात पुलिस (Traffic Police) कुंडली (Kundli) बना रही है। सभी के परमिट (Permit)निरस्त करवाने के लिए आरटीओ (RTO) को सूची भेजी जा रही है। बताते हैं कि सबसे अधिक रेड लाइट (Red Light)  का उल्लंघन करने वालों में लोक परिवहन के वाहन हैं, जो एक से पचास बार रेड लाइट (Red Light) का उल्लंघन कर चुके हैं।
    एएसपी यातायात अनिलकुमार पाटीदार (ASP traffic anilkumar patidar) ने बताया कि पुलिस (Police) ऐसे वाहनों की कुंडली तैयार कर रही है, जो आदतन नियम तोड़ते हैं। इसकी जानकारी शहर में लगे कैमरों के माध्यम से लगातार निकाली जा रही है और आरटीओ को पत्र लिखकर उनके परमिट निरस्त करवाने के लिए भेजी जा रही है।


    कुछ दिन पहले 110 गाडिय़ों का रिकार्ड निकाला गया तो पता चला कि चालीस के लगभग दोपहिया वाहन चालक ऐसे थे, जो कई बार रेड लाइट का उल्लंघन करते दिखाई दिए, लेकिन सबसे अधिक पचास से पचत्तर बार नियम तोडऩे वालों में लोक परिवहन के वाहन बस, वैन, मैजिक और रिक्शा चालक निकले। इन सभी की सूची आरटीओ को भेजी गई है। कई रिक्शा चालक ऐसे हैं, जिनको पचास से अधिक बार ई-चालान भेजा गया है, लेकिन एक बार भी इन लोगों ने फाइन जमा नहीं किया है। इनसे भी वसूली के लिए टीम बनाई जा रही है।

    Share:

    BMC चुनाव: सोनू सूद और रितेश देशमुख हो सकते हैं मेयर के उम्मीदवार, सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने बनाई खास योजना

    Tue Aug 24 , 2021
    मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसके मद्देनजर पार्टी ने अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए एक खास रणनीति (specific strategy) तैयार की है। पार्टी ने आलाकमान को सुझाव दिया है कि महापौर पद (mayor post) के लिए उम्मीदवारों का एलान चुनाव से पहले ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved