img-fluid

इंदौर अब ब्रांड बन गया, यहां होंगे कई बड़े आयोजन : CM शिवराज

November 22, 2022

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore District) में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) के अलावा इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठक होगी। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) भी होंगे। यह आयोजन इंदौर को नई ऊंचाई देंगे। प्रवासी सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) ने कहा कि प्रवासी सम्मेलन को इंदौरवासी सरकारी आयोजन न समझें, इसकी जिम्मेदारी इंदौर खुद ले। सरकार आप लोगों के पीछे है।

बता दें कि इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी आयोजन को लेकर सुझाव दिए। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश के पदाधिकारी योगेश मेहता ने कहा, उद्योगपति शहर के चौराहों को सुंदर बनाएंगे। खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने कहा कि शहर में आने वाले मेहमानों का मंदिरों में भी स्वागत किया जाएगा।


एमएसएमई और स्टार्टअप एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में बुधवार को दस कंपनियों ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू साइन किए। ओएनडीसी, टाई ग्लोबल, एचडीएफसी बैंक, एसएचओएन और योर स्टोरी सहित अन्य कंपनियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में करार किए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के छोटे-छोटे कस्बों में युवा स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। उन्हें मदद मिल गई तो वे चमत्कार कर देंगे। प्रदेश सरकार उनकी मदद में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी वजह से आज प्रदेश में ढाई हजार स्टार्टअप खुल गए हैं। उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि चार महीने में प्रदेश के 42 जिलों में 100 से ज्यादा क्लस्टर बनाए जाएंगे।

Share:

इंदौर में आयेंगे जी 20 सम्मेलन के मेहमान–सीएम

Tue Nov 22 , 2022
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज इंदौर दौरे के दौरान ओवरब्रिज के भूमिपूजन (Bhumi Pujan of Overbridge) के अंतिम कार्यक्रम में यह घोषणा की कि जी-20 सम्मेलन के मेहमान भी इंदौर आएंगे। उन्हें हमें इंदौर दिखाना है। विदित है कि अगले साल के जी 20 सम्मेलन की मेजबानी भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved