• img-fluid

    Drugs का क्रासिंग सेंटर बन गया है इंदौर

  • February 06, 2021


    रेल, बस और निजी वाहन से आते और जाते हैं यहां से सभी प्रकार के नशे
    इंदौर। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के पुलिस ने करोड़ों की एमडी ड्रग्स बरामद की थी और अब एक एक कर गिरोह से जुडे लोगों की धरपकड़ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर ड्रग्स का क्रासिंग पाइंट बन गया है, यहां दूसरे राज्यों से ड्रग्स आती भी है और जाती भी है। तस्कर नशे की तस्करी के लिए रेल, बस और निजी वाहन को उपयोग करते है। यह खुलासा अब तक की जांच में हुआ है।


    यू तो इंदौर शहर पहले से ड्रग्स का क्रासिंग पाइंट रहा है। पहले नेचरल ड्रग्स जैसे अफीम, कोकिन, ब्राउन शुगर और गांजे को तस्करी कर यहां लाता जाता था और फिर दूसरे राज्यों में भेजा जाता था। मंदसौर, नीमच और राजस्थान बार्डर के गांव में ही देश में अफीम की खेती होती है। इसके चलते वहां से यहां और फिर मेट्रो शहरों में भेजा जाता था, लेकिन अब सिंथेटिक्स ड्रग्स का भी क्रासिंग पाइंट हो गया है। क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले 70 करोड़ की एमडी के संचालक दिनेश अग्रवाल उसके परिवार के लोग और वेदप्रकाश को पकड़ा था। इन लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह ड्रग्स हैदराबाद से यहां आई थी और फिर राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भेजी गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर इस गिरोह से जुडे 22 तस्करों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अभी भी फरार है। प्रदेश में गांजा जहां उड़ीसा और आंधप्रदेश से आ रहा है वहीं मंदसौर नीमच से नेचरल ड्रग्स। अब तक की पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि तस्कर रेल और निजी वाहनों से तस्करी कर रहे है। जबकि निजी बसों में कोरियर के माध्यम से भी ड्रग्स की तस्करी हो रही है। अब पुलिस इन मार्गो पर भी नजर रखे हुए है।

    नारकोटिक्स विंग ने भी गत वर्ष 121 ड्रग पैडलर पकड़े थे
    नारकोटिक्स विंग के गत वर्ष के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह भी इसकी पुष्टी करते है। विंग ने 2020 में 121 लोगों को सिंथेटिक्स ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें कुछ दवाईयों की गोलियां है तो कुछ एमडी और केमिकल ड्रग्स के रूप में है। इसके बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त हुई है। इसके अलावा स्कैम के साथ 10, अफीम के साथ 9, गांजे के साथ 19, गांजा पौधा के साथ 2, चरस के साथ 21, डोडाचुरा के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह इस बात का प्रमाण है कि इंदौर ड्रग्स का क्रासिंग पाइंट बना हुआ है।

    Share:

    INDORE : 25 रुपए चुकाओ और बैटरी कार से घूमो चिडिय़ाघर

    Sat Feb 6 , 2021
    संभागायुक्त करेंगे शुभारंभ… 6-6 सीटर वाली तीन बैटरी कार चलेगी इंदौर। अभी विशाल चिडिय़ा घर को पैदल घूमने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है। बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को परेशानी भी होती है। लिहाजा आज से 25 रुपए का शुल्क चुकाने पर बैटरी कार के जरिए चिडिय़ा घर में घूमा जा सकेगा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved