भोपाल। इंदौर और ‘स्वच्छता’ एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं। स्वच्छता में लगातार अपना परचम लहराने वाला यह शहर देश और प्रदेश के अन्य शहरों के लिए प्रेरणा स्रोत और पथ प्रदर्शक बन गया है। इंदौर का लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर चुना जाना प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का विषय है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इंदौर के एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना जाने तथा शहर की सफाईकर्मी इंदिराबाई को सफाईमित्र अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि इंदौर के स्वच्?छता में एक बार फिर सिरमौर बनने पर मैं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, इंदौर शहर के नागरिकों, अधिकारियों, सफाईकर्मियों और प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अब इंदौर शहर की आदत बन गई है, जिसे प्रोत्साहित करने में प्रशासन, नगर निगम और समर्पित सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि सफाई के प्रति इंदौर के नागरिकों, सफाईकर्मियों और व्यवस्था में लगे अधिकारियों के जज्बे को इस तथ्य से समझा जा सकता है कि कोरोना संकट के दौरान भी उन्होंने स्वच्छता के काम को बाधित नहीं होने दिया। शर्मा ने आशा जताई कि प्रदेश के अन्य शहर भी इंदौर के रास्ते पर चलकर स्वच्छता के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित करेंगे। शर्मा ने स्वच्छत भारत मिशन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से यह मिशन शुरू किया गया था, उसमें वह पूरी तरह सफल रहा है और स्वच्छता देश-प्रदेश में एक जुनून बनती जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved