इंदौर (Indore)। धार, बड़वानी, खरगोन के सिकलीगर बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाकर देशभर में बेचते हैं। इनसे हथियार लेकर जाने वाले गैंगस्टर को इंदौर होते हुए जाना होता है। इसके चलते इंदौर क्रॉसिंग सेंटर बना हुआ है। क्राइम ब्रांच इन पर नजर रखती है और वह इस साल दो दर्जन से अधिक गैंगस्टरों को पकडक़र 85 पिस्टल जब्त कर चुकी है। इस साल के प्रथम दस माह में क्राइम ब्रांच ने 41 प्रकरणों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 85 पिस्टल जब्त की हैं। इनमें कई राज्यों के गैंगस्टर भी क्राइम ब्रांच ने पकड़े हैं। सबसे अधिक गंैगस्टर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, भिंड के पकड़े गए हैं।
बताते हैं कि पहले सिकलीगर खुद डिलीवरी देने दूसरे राज्यों में जाते थे, लेकिन अब इंदौर में पकड़े जाने के डर से ये लोग ऑनलाइन पैसा जमा करवा लेते हैं और गंैगस्टरों को खुद ही हथियार लेने आना होता है। इसके लिए रास्ता इंदौर होकर जाता है। इसके चलते गैंगस्टर या तो खुद की कार लेकर आते हैं या फिर रेल अथवा बस का उपयोग करते हैं। क्राइम ब्रांच भी अब इन पर लगातार नजर रखे हुए है। कुछ माह पहले क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही हरियाणा के गैंगस्टरों को घेरा था, लेकिन वे क्राइम ब्रांच की गाड़ी को टक्कर मारकर कार छोड़ भागे थे। पुलिस ने कार से 40 पिस्टल, मैग्जीन और कारतूस जब्त किए थे। वहीं एनआईए की टीम भी कई बार खरगोन गई थी, ताकि विश्नोई गैंग के गुर्गों के लिए खरीदे गए हथियारों की जांच की जा सके। दो सिकलीगरों को वे पकडक़र भी ले गए थे। विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है, इसके बावजूद हथियारों की तस्करी बंद नहीं हो रही है। कल फिर क्राइम ब्रांच ने पंजाब के दो बदमाशों को पकड़ा। खरगोन और धार पुलिस इस साल यूं तो 1000 से अधिक पिस्टल जब्त कर चुकी है, जिनमें से दो माह में 500 से अधिक पिस्टल जब्त हुई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved