img-fluid

इंदौर बन गया है ग्लोबल सिटी, अब मप्र के विकास में किया जाएगा इस ब्रांड का उपयोग: शिवराज

January 23, 2023

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) और इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) के सफल आयोजन से अभिभूत होकर कहा कि इंदौर अब ग्लोबल सिटी (Indore Global City) बन गया है। इंदौर एक ब्रांड हो गया है। इंदौर ब्रांड का उपयोग प्रदेश के विकास में किया जाएगा। इंदौर को स्वच्छता के साथ ही विकास के हर क्षेत्र में देश में अव्वल बनाया जाएगा। इंदौर को हेल्थ हब, स्टार्टअप हब, औद्योगिक राजधानी के क्षेत्र में भी अव्वल बनाएंगे।

इंदौर में विगत दिनों राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो महत्वपूर्ण आयोजन प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में रविवार देर शाम “धन्यवाद इंदौर” सम्मान समारोह एवं संध्या भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दोनों आयोजनों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इन आयोजनों में सहयोग देने वाले सभी वर्गों और इंदौर के नागरिकों का सम्मान किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।


मुख्यमंत्री ने सभी सहयोगियों से कहा कि उनके द्वारा दिन-रात पूर्ण लगन, मेहनत एवं कर्मठता से किये गये कार्यों से ही ये आयोजन सफल हुए हैं। इंदौर ने स्वागत-सत्कार की अपनी गौरवशाली परम्परा को कायम रखा। इंदौर के हर नागरिक ने अपनी सहभागिता निभाई। स्वागत-सत्कार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुये इंदौर ने मेहमानों के लिये “पधारो म्हारो इंदौर” कार्यक्रम से एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। मेहमान नवाजी का ऐसा बेहतर उदाहरण विरले ही देखने को मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि मां अहिल्या की कृपा सदैव इंदौर पर रहती है। आज का मंच अद्भूत मंच है। मंच पर प्राय: जन-प्रतिनिधि रहते हैं, परंतु आज यह “धन्यवाद इंदौर” का कार्यक्रम है। आज इंदौर का नाम रोशन करने वाले मंच पर हैं। अपनी कर्मठता, लगनशीलता, कर्तव्य परायणता से वे आम से खास बन गये हैं। इन्होंने दूसरों के लिये आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंदौर ग्लोबल सिटी बन गया है। सभी वर्गों ने अपनी सक्रिय सहभागिता से दोनों आयोजनों को अविस्मरणीय बना दिया।

उन्होंने कहा कि मैं इंदौर को प्रणाम करता हूँ। इंदौर अद्भूत शहर है। मीडिया ने नो निगेटिव न्यूज देकर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंदौर एक शहर नहीं परिवार, विचार और संस्कार है। जो ठान लेता है वह करके दिखाता है। स्वच्छता इसका बेहतर उदाहरण है। इंदौर ने दिल खोलकर मेहमानों का स्वागत किया है। मेजबानी का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंदौर कमाल का शहर है। सबको अपने जैसा मानो, जियो और जीने दो, वसुधैव कुटुम्बकम का भाव अपनाने वाला शहर है।

मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मी, योग मित्र, ट्रॉफिक मित्र, वाहन चालक, ग्रीन ग्लोबल गार्डन के सहयोगी, वायरमेन, माली, स्वदेशी मेला मित्र आदि मैदानी कर्मचारियों को अपने साथ मंच पर बैठाकर उनका सम्मान किया और उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किये। इंदौर के जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का साफा बांध कर तथा पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने सभी सहयोगियों के साथ फोटो सेशन भी कराया।

मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के शुभंकर का स्वागत किया और सभी के साथ मिलकर खेलो इंडिया के थीम सांग गाया। उन्होंने नागरिकों से खेलो इंडिया गेम्स में भी सहयोग का आह्वान किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कमलनाथ की नई टीम घोषित

Mon Jan 23 , 2023
– 105 महासचिव, 50 उपाध्यक्ष, 64 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की सूची जारी भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले जिला और प्रदेश स्तर पर पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव (Big change in party organization) किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल (General […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved