इंदौर। उड़ान योजना के तहत फ्लायबिग की इंदौर से गोंदिया और गोंदिया से हैदराबाद उड़ान के उद्घाटन समारोह में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद की ही की गई घोषणा के सवाल के जवाब को टाल गए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 27 मार्च से शारजाह फ्लाइट शुरू होने की घोषणा ट्वीट करके की थी, लेकिन आज उनके टाले गए जवाब को लेकर लगा कि फिलहाल इंदौर से शारजाह की फ्लाइट शुरू नहीं होगी।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के साथ ही तेलंगाना भी आज एक ही उड़ान के जरिए जुड़ गया, लेकिन हमारी कोशिश है कि इंदौर से और भी छोटे शहर जुड़े। इंदौर के सांसद और अन्य सभी के प्रयासों से संभव हुआ है। गोंदिया और प्रदेश का अपना ही एक अलग रिश्ता है। अब वो और ज्यादा मजबूत होगा। सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना के तहत शुरू की गई इस फ्लाइट के अलावा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मांग के मुताबिक, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए भी योजनाएं लाई जाएंगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा।
गौरतलब रहे कि कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़े मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यटन स्थलों और अन्य ऐतिहासिक स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग की थी। शारजाह फ्लाइट शुरू होने के सवाल को टाल गए सिंधिया ने कहा है कि दुबई को जोड़ा है। अन्य इंटरनेशनल कनेक्टिविटी की भी मांग की जा रही है, जिसे जल्दी ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इंदौर को कनेक्टिविटी में और भी बहुत कुछ दिया जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और अन्य एयरपोर्ट को लेकर भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार बात चल रही है।
लंबा चल गया कार्यक्रम, दो घंटा खड़ी रह गई फ्लाइट : कार्यक्रम एयरपोर्ट की बजाय होटल रेडिसन में रखा गया था, जहां भाजपा के तमाम बड़े नेता और एयरपोर्ट और एयरलाइंस के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम इतना लंबा चल गया कि गोंदिया एयरपोर्ट के इतिहास में उड़ने वाली वहां की पहली फ्लाइट को उड़ने के लिए 2 घंटे इंतजार करना पड़ा। जब सभी का भाषण खत्म हुआ, तो गोंदिया से हैदराबाद की उड़ान को यहां से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved