• img-fluid

    INDORE : एसबीआई के बूथ पर हरियाणा की गैंग ने फिर लगाई सेंंध, निकाले रुपए

  • June 24, 2021


    एटीएम में हेराफेरी के बाद अब पलसीकर में सीडीएम मशीन में गड़बड़ी कर निकाले रुपए
    इंदौर। मेवात (Mewat) (हरियाणा) की गैंग एसबीआई (sbi) की नाक में दम करते हुए इंदौर पुलिस (Police) की जांच से एक कदम आगे चल रही है। पुलिस टेक्निकल बिंदुओं ( police technical point) पर गैंग तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसी बीच गैंग ने जूनी इंदौर क्षेत्र में एक वारदात (crime) कर डाली और एटीएम बूथ से रुपए निकाल लिए।
    जूनी इंदौर टीआई आरएन भदौरिया ने बताया कि पलसीकर में एसबीआई (sbi) की शाखा के पास एटीएम बूथ (atm booth) है। बूथ में बीती 15 तारीख को अज्ञात लोगों ने पैसे जमा करने की मशीन (सीडीएम) में गड़बड़ी कर 8 से 10 किस्तों में एक लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए। ठगोरों के रुपए निकालने का तरीका वैसा ही था, जैसे राजेंद्र नगर क्षेत्र में एसबीआई (sbi)  के एटीएम बूथ (atm booth) और वायएन रोड के एटीएम बूथ (atm booth)  से रुपए निकाले थे। ये ठगोरे वारदात करने में इतने माहिर होते हैं कि एटीएम बूथ में उस समय घुसते हैं, जब कोई नहीं होता। अभी तक इंदौर के तीन एटीएम बूथों से चार लाख के आसपास की राशि ये ठगोरे निकाल चुके हैं, जबकि एसबीआई की कुछ शाखाओं के बूथों से ऐसे ही रुपए निकालने की शिकायतें मिली हैं। इसको लेकर जांच की जा रही है।


    चेहरे भी कैमरों में कैद…
    पलसीकर और वायएन रोड के जिन दो एटीएम बूथों (atm booths) में वारदात हुई, उनमें आरोपियों के चेहरे पुलिस के सामने आ चुके हैं। पलसीकर में वारदात करने घुसा ठग ब्लू कलर की टी-शर्ट पहना हुआ था। सिर पर टोपी लगाए हुए था, वहीं मुंह को रुमाल से ढंका था।


    ऐसे पुलिस ने पहचाना इन ठगोरों को, लेकिन पकडऩे के लिए टीम भेजने का सोचते रहे
    ये ठग वारदात के दौरान एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं। इनके पास सैकड़ों की संख्या में एटीएम कार्ड होते हैं, जो अलग-अलग नामों के बैंक खातों के होते हैं। सीडीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद रुपए निकालने वाली जगह पर लगे ढक्कन को दबाकर ये वारदात करते हैं। पुलिस उपयोग किए गए एटीएम कार्ड के आधार पर पता लगा चुकी है कि इसमें मेवात (हरियाणा) की गैंग का हाथ है, क्योंकि जो कार्ड मशीनों में लगाए गए थे, वे वहीं के खाताधारकों के नाम पर थे, लेकिन इन्हें पकडऩे के लिए टीम रवाना करने के बारे में पुलिस सोचती रही, इस बीच एक नई वारदात हो गई। ज्यादातर मामलों में देखा गया कि इन्होंने एसबीआई के बूथों पर वारदात की।

    Share:

    भूमाफिया वाधवानी ने पंजाब और दिल्ली में काटी फरारी

    Thu Jun 24 , 2021
    15 दिन घर में भी रहा, पुलिस को नहीं लगी भनक  वीडियो कॉलिंग पर करता था बात इंदौर। बहुचर्चित पुष्प विहार जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार भूमाफिया (Bhumafia) ओमप्रकाश वाधवानी (Omprakash Wadhwani) निवासी गुमाश्ता नगर से कल रात एसआईटी (SIT) की टीम ने खजराना थाने (Khajrane Police Station) में पूछताछ की। इस दौरान उसने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved