इंदौर। महीनों बाद कल शहरवासियों को होली (holi) पर दोहरी खुशी मिली। कोरोना संक्रमण (corona infection) काल के दो साल बाद जहां शहरवासियों को सार्वजनिक रूप से त्योहार ( festival) मनाने, रंग खेलने की आजादी मिली, वहीं कल रात को जिला स्वास्थ्य प्रशासन (district health administration) द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों का आंकड़ा जीरो बताया गया।
स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर (third wave) की शुरुआत दिसंबर 2021 से हुई थी। यानी दूसरी लहर (second wave) के नियंत्रण के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए आंकड़े दिसंबर माह से फिर से मिलना शुरू हो गए थे। हर रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या जनवरी 2022 तक 3000 से 4000 तक जा पहुंची थी। कल 1817 लोगों के सैंपल (sample) की जांच की गई, जिनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही। कोरोना बुलेटिन (corona bulletin) के अनुसार इंदौर जिले में साल 2020 से कल तक 37 लाख 62 हजार 318 लोगों के कोविड टेस्ट (covid test) किए गए, जिनमें से 207698 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन के अनुसार इस दौरान कोरोना के कारण इंदौर जिले में 1461 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल तक 20 कोविड मरीज अस्पतालों (hospitals) में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सैत्या (bs satya) के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भले ही कल तक जीरो हो गया है, मगर सैंपल की जांच हर रोज होती रहेगी, क्योंकि वायरस कभी मरता नहीं है, यह कभी भी पलट सकता है। इसलिए सब कोरोना गाइड लाइन का पालन करते रहें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved