• img-fluid

    इंदौर : हंस की दादागीरी, फिर वहीं से किया बसों का संचालन

  • August 09, 2024


    शाम की सभी बसें ढक्कनवाला कुआं से ही गईं और आईं

    इंदौर। प्रशासन (Administration) द्वारा दी गई डेढ़ महीने की मोहलत के बाद भी बस संचालक (Bus operators) सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल जिला प्रशासन ने ऐसे ट्रेवल्स (Travels) पर कार्रवाई की और उन्हें सील किया। प्रशासन के अधिकारियों को बसों का संचालन बाहर से करने के आश्वासन के बाद भी हंस ट्रेवल्स (Hans Travels) की बसों का संचालन ढक्कनवाला कुआं (dhakkanavaala kuaan) से ही होता रहा। रोज की तरह बसें यहां से रवाना हुईं और आईं भी। वहीं दूसरी ओर भी बसें खड़ी रखकर सवारियां बिठाई गईं। दिन में कार्रवाई कर वाहवाही लूटने वाले जिम्मेदार भी कल दोपहर बाद से गायब नजर आए।



    शहर में जिस तरह से ट्रैफिक का कचूमर निकल रहा है, उसमें एक बड़ा हिस्सा शहर के अंदर से संचालित टे्रवल्स की बसों का है। हंस ट्रेवल्स के संचालक ने तो हर कर डाली। बाकायदा उसने यहां बस स्टैंड और कोरियर का ऑफिस खोलकर यहीं से बसों का संचालन करना शुरू कर दिया। कल जिला प्रशासन द्वारा 7 ट्रेवल्स सील कर उनके संचालन रोके थे, लेकिन हंस ट्रेवल्स के संचालक ने तो प्रशासन को चुनौती देते हुए रोज की तरह ही यहां से बसों का संचालन किया। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सामने ही बसें खड़ी हुईं और अपना नंबर आने पर अवैध बस स्टैंड से सवारियां भरकर ले गईं। शाम से शुरू हुआ बसों का संचालन देर रात तक जारी रहा और सडक़ पर जाम लगता रहा, लेकिन न तो स्थानीय पुलिस और न ही ट्रैफिक पुलिस ने यहां से जाम हटाने या प्रतिबंध के बावजूद बसों का संचालन करने के मामले में पूछने की हिम्मत नहीं दिखाई।

    अब हंस पर कसेगा शिकंजा
    बसों का संचालन बंद करने की हिदायत के साथ अब ढक्कनवाला कुआं के पास हंस ट्रेवल्स के ऑफिस को लेकर भी नगर निगम ने दस्तावेज मांगे हैं। इसी स्थान पर कोरियर कंपनी का ऑफिस, अवैध बस स्टैंड, कैंटीन, पान की दुकान और यहां तक कि पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है। पेट्रोल पंप भी ऐसी जगह है कि अगर आग लग जाए तो लोगों का भागना मुश्किल हो जाए। वहीं पेट्रोल पंप के नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है। यही नहीं, बस अड्डे की तरह अनाउंसमेंट कर यहां ध्वनि प्रदूषण भी फैलाया जाता है।

    Share:

    इंदौर : अब नायता मुंडला बस स्टैंड से चलेंगी शहर से हटाई बसें

    Fri Aug 9 , 2024
    इंदौर। शहर (Indore) के यातायात (transportation) को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन (District Administration) ने शहर के बीचोबीच से बसों का संचालन करने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कल प्रशासन ने ऐसे सात ट्रेवल्स (Seven Travels) की ऑफिस सील (Seal) किए। बाद में बस संचालकों ने यात्री परेशानियों का हवाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved