इंदौर । इंदौर (Indore) में नगर निगम कर्मचारियों (municipal employees) से परेशान होकर ठेला लगाने वालों ने सड़क पर फलों को पर एक कर अपना गुस्सा जाहिर किया. यह ठेला संचालक शहर अनलॉक (unlocked) होने के बाद फल बेचने निकले थे. लेकिन, निगम कर्मचारियों ने इनके तराजू और बांट जब्त कर लिए थे. इससे ठेला संचालकों का गुस्सा फूटा और उन्होंने सारे फल सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिए. इतना ही नहीं एक ठेला संचालक तो रोड पर गाड़ियों के आगे ही लेट गया. इस हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है.
मामला अग्रवाल पब्लिक स्कूल (Agarwal Public School) के पास का है. यहां स्कीम नंबर 140 में चौराहे पर ठेला संलाचकों ने जमकर हंगामा काटा. ठेला संचालकों का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी जबरदस्ती उनका तराजू जब्त करके ले गए हैं. जबकि अब प्रशासन ने भी फलों की बिक्री पर से रोक हटा ली है. निगमकर्मी ऐसा करेंगे तो को वे उनके बच्चों को क्या खिलाएं. क्योंकि अनलॉक होने के बावजूद वे जब फलों की बिक्री करने निकलते हैं तो उन्हें निगम कर्मचारियों कार्यवाही का शिकार होना पड़ता है. उनका आरोप है कि निगम कर्मचारी मनमाना पैसा मांगते हैं. मांग पूरी न करने पर वे तराजू-बाट जब्त कर लेते हैं.
इससे पहले मुसाखेड़ी इलाके में भी कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक घटना का वीडियो वायरल हुआ था. जहां पर एक ठेला संचालक ने निगम कर्मचारियों के द्वारा तराजू जब्त करने पर ठेला सड़क पर ही पलटा दिया था. वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने उस ठेला संचालक की मदद की थी और अपना नंबर देते हुए कहा था कि अब यदि कोई भी तराजू जब्त करे तो मुझे बताना. लेकिन इसके बावजूद स्कीम नंबर 140 में निगम कर्मचारियों की यह करतूत वापस से दोहराई गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved