इंदौर (Indore)। भूमाफिया (land mafia) अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे, तो दूसरी तरफ प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। जनसुनवाई (Public Hearing) में मिली शिकायत के आधार पर डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilaiyaraaja T) ने सिरपुर में सरकारी रास्ते की जमीन को ही बेचने और अवैध कॉलोनी काटने वाले जफर खान सहित तीन आरोपियों के खिलाफ चंदन नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
हर मंगलवार को कलेक्टर खुद जनसुनवाई में मौजूद रहते हैं और अधिकांश पीड़ितों की सुनवाई करते हैं। पिछली जनसुनवाई में उन्हें सिरपुर में सरकारी रास्ते की जमीन को नोटरी के जरिए बेचने के साथ अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत मिली, जिसकी जांच अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने की और कल उन्होंने पटवारी पवन शर्मा से चंदन नगर थाने पर जफर खान और उसके परिजन लियाकत अली, जुनैद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
जफर ने सरकारी रास्ते की जमीन सर्वे नं. 101 पर ना सिर्फ अवैध कब्जा किया, बल्कि नोटरी के जरिए अवैध भूखंड बेच डाले। जनसुनवाई में शिकायत के साथ ये नोटरियां भी प्रस्तुत की गई। इसी तरह जफर खान और उसके परिजनों ने सिरपुर की ही जमीन सर्वे नं. 357, 358, 359 और 360, जो कि संतोष गावड़े, राजवर्धन के नाम दर्ज है, उस पर अवैध कॉलोनी काटकर नोटरी के जरिए ही भूखंड बेचे। अपर कलेक्टर डॉ. बेड़ेकर के मुताबिक भूमाफियाओं इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी और आने वाले दिनों में इसी तरह एफआईआर दर्ज करावएंगे।
वेद माता गृह निर्माण को जारी किए समंस
वेद माता गृह निर्माण में हुई गड़बड़ियों को लेकर पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने अध्यक्ष हरिशंकर प्रधान और उसके बेटे सहित अन्य पर भ्रष्टाचार अधिनियम और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इन पर आरोप है कि वेद नगर में अपात्रों को भूखंड दे दिए। कोर्ट ने गवाहों को समंस जारी करते हुए अगली सुनवाई पर उपस्थित रहने को कहा है। आधा दर्जन से अधिक की गवाही होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved