img-fluid

INDORE : कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को सरकार ने दिए 260 करोड़ रुपए

August 11, 2021

  • इलाज पर ही 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिया सरकार ने

इंदौर। कोरोना (Corona)की पहली और दूसरी लहर (Secoud wave ) में सरकार (Government)ने निजी अस्पतालों (hospital) को 260 करोड़ रुपए इलाज (treatment) के लिए दिए हैं। ये अस्पताल (Hospital) सरकार (Government) से अनुबंधित किए थे। इन अस्पतालों में 28 हजार से अधिक मरीजों (Patient)का इलाज किया गया।
सरकार ने कोरोनाकाल (corona period) में कुल 1163.38 करोड़ रुपया खर्च किया है। कल विधानसभा (Assembly)  में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Choudhary) ने विधायक (MLA) हर्ष विजय गेहलात के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस राशि में से पहली लहर में कुल 673.40 करोड़ और दूसरी लहर में 230.05 करेाड़ रुपया खर्च हुआ है। इनमें से सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) में 903 करोड़ 45 लाख रुपए तो सरकार ने जिन अस्पतालों को इलाज के लिए अनुबंधित किया था, उन्हें पहली और दूसरी लहर के लिए 259 करोड़ 93 लाख रुपए दिए गए हैं, जबकि दवाइयों पर ही 304 करोड़ 79 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।


स्वास्थ्य मंत्री (health minister)  ने यह भी बताया कि सरकार ने दोनों लहर में सरकारी अस्पताल में 1 लाख 26 हजार 5 मरीजों का इलाज करवाया, जबकि निजी अस्पतालों में 28 हजार 142 मरीजों का इलाज हुआ है। यही नहीं 5 लाख 71 हजार 234 मरीज तो घर पर ही ठीक हो गए, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने घर पर ही दवाई और इलाज की व्यवस्था कर दी थी। कल पूर्व विधायक जीतू पटवारी ने भी कोरोना के अलावा दूसरी मौतों की जानकारी मांगी थी, लेकिन विभाग जवाब नहीं दे पाया।

Share:

Gold-Silver Price Today: सोना 11,000 रूपये हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट

Wed Aug 11 , 2021
नई दिल्ली: सोने की खरीदारी (Gold Price Today) करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सोना चार महीने के नीचले स्तर पर आ गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमत 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे गिरने के बाद 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई. MCX पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved