img-fluid

इंदौर को मिला सबसे बड़ा टारगेट, साढ़े 5 लाख बहना बनेंगी लाड़ली

March 11, 2023

प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को भेजी शासन ने गाइडलाइन, 1 करोड़ 20 लाख महिलाओं को योजना का लाभ देने का रखा लक्ष्य
इंदौर।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा घोषित लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) का जोर-शोर से क्रियान्वयन पूरे प्रदेश ( State) में करवाया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि सहित सारे अधिकारी जुटे हैं। अभी संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल (Women and Child Development Bhopal) ने प्रदेश के सभी 52 जिलों को कितनी लाडली बहना (Ladli Bahna) बनाना है उसका टारगेट (Target) थमाया है। सबसे बड़ा टारगेट इंदौर जिले (Indore District) को मिला है, जिसमें लगभग साढ़े 5 लाख बहनों को लाडली बनाया जाएगा।


हर महीने लाडली बहनों के खाते में शासन द्वारा उनके खाते में एक हजार रुपए की राशि जमा कराई जाएगी और चुनाव से पहले कम से कम खातों में 6 किश्त जमा करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इतना ही नहीं, शासन ने इस योजना की पात्र-अपात्र महिलाओं की स्थिति और उनसे संबंधित सवालों को लेकर एक विस्तृत संक्षेपिका भी तैयार करवाई गई है, जिसमें 37 बिन्दुओं पर योजना का विस्तृत खुलासा किया गया है कि हितग्राही महिलाएं कौन होंगी और आयकरदाता से क्या आशय है अथवा अन्य योजना में अगर आवेदिका लाभार्थी है तो क्या उसे लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, एक परिवार से कितनी महिलाएं आवेदन कर सकती है और समग्र पोर्टल में ई-केवाईसी का क्या मतलब है और वह कैसे कराई जा सकती है से लेकर वैवाहिक स्थिति, जेंडर, आधार बैंक में लिंक है या नहीं, आवेदन की अंतिम तिथि सहित अन्य जानकारी दी गई है। 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि रहेगी और अगर कोई आपत्ति आती है तो उसे 1 से 15 मई तक दर्ज कराया जाएगा और फिर 30 मई तक उसका निराकरण होगा। 10 जून तक पहली किश्त खाते में जमा कराने का लक्ष्य शासन ने रखा है और हर महीने की 10 तारीख को ही राशि ट्रांसफर होगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शासन से मिले निर्देशों और टारगेट के मुताबिक लाडली बहना की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर का कहना है कि लगभग साढ़े 5 लाख लाडनी बहना इंदौर जिले में बनाई जाना है। वहीं शासन ने जो सूची भेजी है उसके मुताबिक पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 20 लाख लाडनी बहना बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Share:

अब ट्रेन में ज्यादा वजन ले जाने पर जुर्माना

Sat Mar 11 , 2023
नई दिल्ली। रेलवे (railway) में अब यात्री (passenger) अपने साथ अधिक वजन (overweight)  नहीं ले पाएंगे। अधिक वजन पाए जाने पर उन्हें वजन के हिसाब से अतिरिक्त जुर्माना (fine) देना होगा। फिलहाल स्लीपर क्लास (sleeper class) में 40 किलो. सेकंड क्लास ( second class) में 50 और एसी कोच (ac coach) में 70 किलो तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved