बदल जाएगी शहर की सूरत… मंत्री और महापौर के प्रयास रंग लाए…आज प्रमुख सचिव भी ले रहे हैं बैठक
इंदौर, राजेश ज्वेल। निगम (Nagar Nigam) की माली हालत जहां खस्ता है, वहीं उसे वित्त वर्ष की समाप्ति के आखरी दिन शासन की ओर से बड़ा तोहफा मिला, जिसमें मास्टर प्लान की 23 सडक़ों के लिए 468.41 करोड़ रुपए की बड़ी राशि निगम के खजाने में जमा हो गई। हालांकि सडक़ों के विकास के लिए कुल 688.32 करोड़ के प्रस्ताव भिजवाए थे, जिसमें से 5 सडक़ों की राशि अभी मंजूर नहीं हुई है। पिछले दिनों विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) द्वारा इस बारे में किए गए प्रयासों के प्रतिफल में यह राशि मंजूर हुई, जिससे अब इंदौर की सूरत भी बदल जाएगी, क्योंकि यातायात की दृष्टि से इन सभी सडक़ों का निर्माण अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसमें सबसे महंगी सडक़ 64.25 करोड़ की लागत से एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक बनना है।
आज प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई भी निगम और प्राधिकरण से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। इधर 23 सडक़ों के लिए 468.41 करोड़ की राशि मंजूर हुई, जो निगम खजाने में जमा भी हो गई। इन सडक़ों में वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट, भमोरी चौराहा से एमआर-10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक की सडक़, एमआर-9 से मालवीय नगर गली नं. 2 होते हुए एलआईजी लिंक रोड और सबसे महंगी सडक़ एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक बनेगी। वहीं एमआर-5 में बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय योजना में बनी बिल्डिंगों तक सडक़ निर्माण, सांवेर रोड पेट्रोल पम्प से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक, इंदौर बायपास पर होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट, एमआर-10 से एमआर-12 को जोडऩे वाली लिंक रोड, मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण, जमजम चौराहा से स्टार चौराहा, टीसीएस से एमआर-5 तक लिंक रोड, भागीरथपुरा मुख्य मार्ग, एमआर-4 से पुलिया तक, एबी रोड जीपीओ चौराहा से सरवटे बस स्टैंड, जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा, नेहरू प्रतिमा मधुमिलन चौराहा से छावनी पुल, रिंग रोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा, किला मैदान रोड गुटकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार, कंडीलपुरा रोड, जो कि सुभाष मार्ग से इंदौर वायर चौराहा तक बनेगा। नेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा, सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल, मच्छीबाजार चौराहा से चंद्रभागा पुल, आरई-2 भूरी टेकरी से नए आरटीओ के साथ ही एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 को जोडऩे वाली लिंक रोड का विकास कार्य होना है। इन सभी 23 मास्टर प्लान की सडक़ों के निर्माण से शहर के व्यस्त यातायात को सुगम किया जा सकेगा, क्योंकि कई अन्य प्रमुख सडक़ों पर फ्लायओवरों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved