महाराष्ट्र आने-जाने वालों को बड़ी राहत, 18 मई से 29 जून तक मिलेगी सुविधा
इंदौर। पश्चिम रेलवे ने इंदौर को पांचवीं समर स्पेशल ट्रेन इंदौर-पुणे के रूप में दी है। यह ट्रेन मई-जून में चलाई जाएगी। एक दिन पहले ही रेलवे ने इंदौर से कटरा के बीच सप्ताह में एक दिन, इंदौर से भिवानी के बीच सप्ताह में दो दिन और महू से इंदौर होते हुए दानापुर के बीच सप्ताह में एक दिन ट्रेन चलाने का ऐलान किया था। महू-इंदौर-पटना के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पहले से ही चलाई जा रही है। पुणे ट्रेन मिलने से न केवल पुणे, बल्कि मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों को भी वैकल्पिक ट्रेन मिल गई है।
रेलवे द्वारा दिए गए टाइम टेबल के अनुसार इंदौर से ट्रेन नंबर 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 मई से 29 जून तक हर गुरुवार सुबह 11.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 11.50 बजे देवास, दोपहर 12.40 बजे उज्जैन, 2.15 बजे नागदा और दोपहर तीन बजे रतलाम पहुंचेगी। देवास में ट्रेन का दो मिनट का स्टॉपेज रहेगा, जबकि उज्जैन, नागदा और रतलाम में यह ट्रेन पांच-पांच मिनट ठहरेगी। अगले दिन शुक्रवार सुबह 3.10 बजे यह ट्रेन पुणे पहुंचेगी। रतलाम के आगे यह ट्रेन गोधरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड़, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोनावला स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में पुणे से ट्रेन नंबर 09323 पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 मई से 30 जून तक हर शुक्रवार सुबह 5.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 8.20 बजे रतलाम, रात 9.10 बजे नागदा, 10.05 बजे उज्जैन और रात 11 बजे देवास होते हुए शुक्रवार रात 11.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन में एक फस्र्ट एसी, दो थर्ड एसी, 12 स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
जीएम बोले- दिवाली पर भी इंदौर को देंगे स्पेशल
बुधवार को इंदौर प्रवास पर आए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोककुमार मिश्र ने पत्रकारों से चर्चा में भरोसा दिया कि इस साल त्योहारी सीजन में भी इंदौर को पर्याप्त स्पेशल ट्रेनें दी जाएंगी। पत्रकारों ने उनके सामने पिछली दिवाली पर इंदौर को एकमात्र स्पेशल ट्रेन देने के मामले में शिकायत की थी। इंदौर-पुणे के बीच रोज ट्रेन सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इसमें सालभर कन्फर्म टिकट मिलना कठिन होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved