• img-fluid

    रेल बजट में इंदौर को मिली बड़ी सौगातें, शहर से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 2,200 करोड़ की राशि मिली

  • February 03, 2023

    • रेल बजट में इंदौर को मिली बड़ी सौगातें, इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन का सर्वे होगा, शहर से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 2,200 करोड़ रु की राशि मिली
    • – इंदौर-बुधनी रेल लाइन के लिए 516 करोड़ रु मिले
    • – इंदौर-मनमाड़ लाइन का सर्वे होगा
    • – धुले-नरडाणा के बीच 100 करोड़ रु आवंटित

    इंदौर (Indore)। बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन (Indore-Manmad Railway Line) को रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस लाइन के सर्वे के लिए 2 करोड़ रु की राशि आवंटित (amount allocated) की गई है। साथ ही, इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के हिस्से धुले-नरडाणा (Dhule-Nardana) को 100 करोड़ रु की राशि दी गई है। इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के लिए सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और रेलवे द्वारा ही इसे बनाने का आग्रह किया था। इसी मुलाकात के बाद रेलवे ने सर्वे का फैसला किया है।


    सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के सर्वे का स्वागत किया है और कहा कि किसी भी परियोजना के लिए सर्वे पहला चरण है। मैंने माननीय रेल मंत्री जी से मुलाकात कर इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन की महत्ता को बताया था और अब इसके सर्वे के लिए बजट में राशि आवंटित की गई है। मैं माननीय रेल मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। साथ ही, इंदौर-बुधनी लाइन के लिए 516 करोड़ रु की राशि आवंटित की गई है। इसे मिलाकर इंदौर को लगभग 2,200 करोड़ रु रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए मिले है जो अब तक की सबसे बड़ी राशि है।

    Share:

    बजट में इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं के लिए करीब 1,700 करोड़ रु की राशि मिली, सांसद शंकर लालवानी ने कहा काम में लाएंगे तेज़ी

    Fri Feb 3 , 2023
    इंदौर (Indore)। बजट पेश (presenting the budget) होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) का पिटारा भी आज खुल गया है और इंदौर को अब तक की सबसे ज़्यादा राशि मिली है। बजट में करीब 1,700 करोड रुपए की राशि इंदौर की रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं (Railway related projects) के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved