इंदौर (Indore)। 26 मार्च से देश में उड़ानों का नया समर शेड्यूल (new summer schedule) जारी होने वाला है। कल शाम ही डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा जारी शेड्यूल में इंदौर को कुल 88 उड़ानें मिली हैं। शेड्यूल में इंदौर को कुल 14 नई उड़ानें मिली हैं, वहीं चार नए शहर जुड़े हैं। इनमें सूरत, उदयपुर, राजकोट व शिर्डी शामिल हैं। इन उड़ानों को इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) शुरू करेगी, जिसकी घोषणा कंपनी पहले ही कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि देश में सभी एयरपोट्र्स से उड़ानों के संचालन के लिए डीजीसीए द्वारा साल में दो बार शेड्यूल जारी किया जाता है। 26 मार्च से 26 अक्टूबर तक लागू रहने वाले शेड्यूल को समर शेड्यूल और 26 अक्टूबर से 26 मार्च तक लागू शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। एयरलाइंस की मांग के अनुसार डीजीसीए इन शेड्यूल्स में उड़ानों को जोडऩे और कम करने से लेकर उड़ानों के समय में बदलाव करता है, जिसमें संबंधित एयरपोट्र्स की मंजूरी भी ली जाती है।
इसी क्रम में कल डीजीसीए ने देश के सभी एयरपोट्र्स की उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है। इसमें इंदौर से कुल 117 उड़ानों की सूची दी गई है, लेकिन कई उड़ानें सप्ताह में कुछ दिन अलग समय पर होने के कारण एक से ज्यादा बार नजर आ रही हैं। इस तरह से उड़ानों की कुल संख्या 88 है। अभी इंदौर से रोजाना 74 उड़ानों का संचालन होता है। इस तरह इंदौर को नए शेड्यूल में 14 उड़ानें मिली हैं। ये सभी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित की जाएंगी।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल नहीं
इस शेड्यूल में इंदौर से किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के नाम को शामिल नहीं किया गया है, जबकि इंदौर से एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई और शारजाह की उड़ान शुरू करने की घोषणा कर चुकी है।
सुबह 5 से रात 1 बजे तक उड़ानों का संचालन
समर शेड्यूल में इंदौर से सुबह 5 बजे से रात 1 बजे के बीच उड़ानों का संचालन होगा। इस तरह कुल 20 घंटों में 88 उड़ानों का रोजाना संचालन किया जाएगा। उड़ानों का औसत देखें तो हर 14 मिनट में एक उड़ान इंदौर से संचालित होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved