img-fluid

INDORE : विधायक के करीबी से मांगा गुंडा टैक्स दो अन्य मामलों में भी एफआईआर

February 08, 2022

इंदौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने अड़ीबाजी, लेन-देन और सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने वाले आरोपियों पर अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। बताया जा रहा है कि एक विधायक (MLA) के करीबी से बदमाश ने गुंडा टैक्स मांगा। पुलिस ने उस पर भी कार्रवाई की है। उधर सवारी बैठाने के विवाद में एक शख्स को मैजिक चालक ने पीट दिया। व्यापार चलाने के नाम पर हफ्ता वसूलने का मामला भी सामने आया है।


विजयनगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने बताया कि अमन मेमन निवासी शाी कॉलोनी जूना रिसाला को रास्ते में रोककर स्वर्णबाग कॉलोनी में रहने वाले आदिल कुरैशी ने यह कहते हुए गालियां देने शुरू कर दिया कि तुझे व्यापार चलाना है तो मुझे हर माह रुपए देना होंगे। बताया जा रहा है कि मेमन भाजपा के पूर्व विधायक के करीबी और प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं स्वर्णबाग कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद जकी पिता मोहम्मद मुश्ताक से ढाई हजार रुपए की मांग करते हुए गोलू पोपट उर्फ समद पिता मोहम्मद शरीफ निवासी कृष्णबाग कॉलोनी ने मारपीट की और उसे धमकाते हुए भाग गया। एक अन्य मामले में सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद में विनोद पिता मिश्रीलाल रजक निवासी सूरज नगर के साथ अज्ञात मैजिक चालक ने मारपीट करते हुए उसे धमकी दी।

Share:

कनाडा: किसान आंदोलन को लेकर भारत को दिया ज्ञान, घर में घिरे पीएम ट्रूडो तो प्रदर्शनकारियों पर भड़के

Tue Feb 8 , 2022
ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अब समझ आ गया होगा कि ज्ञान देना और बात है और उस पर अमल करना दूसरी बात। भारत में किसान आंदोलन के वक्त उन्होंने दूसरे देश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने की नीति को भुला दिया था। उन्होंने भारत को नसीहत दी थी, लेकिन अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved