– फ्लाइट बंद होने से परेशान हैं इस रूट के यात्री, कंपनी पूर्वोत्तर में कर रही उड़ानों का संचालन
– मुख्यमंत्री ने फ्लाइट के शुरू होने पर कहा था मेरे ससुराल से जुड़ गया हवाई कनेक्शन
इंदौर। इंदौर से गोंदिया और हैदराबाद के बीच चलने वाली एकमात्र फ्लाइट पिछले करीब चार माह से बंद है, लेकिन दिसंबर में यह फ्लाइट दोबारा शुरू हो सकती है। इससे इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को दोबारा सुविधा मिल सकती है। गोंदिया में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का ससुराल भी है, इसलिए इस फ्लाइट के शुरू होने पर सीएम ने धन्यवाद देते हुए कहा था कि इंदौर से मेरे ससुराल का हवाई कनेक्शन जुड़ गया है, लेकिन फ्लाइट बंद होने से ये कनेक्शन भी बंद है।
इंदौर को अपना बेस बनाने वाली देश की पहली एयरलाइंस फ्लायबिग ने 13 मार्च से ही इंदौर से महाराष्ट्र के गोंदिया के बीच अपनी उड़ान की शुरुआत की थी। उड़ान की शुरुआत सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) और सीएम चौहान ने की थी। रीजनल फ्लाइट कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत शुरू हुई इस फ्लाइट को शुरुआत से ही यात्रियों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा था। यह फ्लाइट हैदराबाद से गोंदिया होते हुए दोपहर 2.25 बजे इंदौर आती थी और यहां से 2.45 बजे रवाना होकर वापस गोंदिया होते हुए हैदराबाद जाती है, लेकिन कंपनी ने 9 अगस्त से इस फ्लाइट को बंद कर दिया है। कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि कंपनी का एक विमान जो गुवाहाटी से संचालित होता है, उसे मेंटेनेंस के लिए भेजा गया है और उसके स्थान पर इस विमान को गुवाहाटी भेज दिया गया है। कंपनी ने पहले इस फ्लाइट को 15 सितंबर से दोबारा शुरू करने की बात कही और बाद में 15 अक्टूबर से, लेकिन इसके बाद न तो फ्लाइट चालू हुई न ही कोई नई तारीख बताई गई। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी का एक ओर विमान मेंटेनेंस पर भेजे जाने के कारण विमानों की कमी से इस फ्लाइट को शुरू नहीं किया जा सका। लेकिन कल कंपनी का दूसरा विमान भी मेंटेनेंस से लौट आएगा, इसके बाद कंपनी की योजना है कि इस फ्लाइट को दिसंबर से दोबारा शुरू किया जाए।
गोंदिया के लिए नहीं कोई दूसरा विकल्प
ट्रेवल एजेंट्स की मानें तो इंदौर से गोंदिया के लिए यह एकमात्र फ्लाइट थी। इसके कारण इंदौर सहित आसपास के लोगों को इसके शुरू होने पर काफी सुविधा मिल रही थी। इस फ्लाइट के बंद होने से यात्रियों के पास फ्लाइट से गोंदिया जाने का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। अभी कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी इस फ्लाइट को हटा दिया है, लेकिन कंपनी ने 28 अक्टूबर से लागू विंटर शेड्यूल में इस फ्लाइट का स्लॉट लिया है, जिसके बाद इस फ्लाइट के दोबारा शुरू होने की उम्मीद बनी हुई है। कंपनी का काउंटर और स्टाफ भी इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved