img-fluid

इंदौर : आधी रात के बाद तक बिकता रहा सोना, ज्वेलरी शोरूमों में उमड़ी भीड़

October 30, 2024

  • आभूषणों के साथ पूजन के सिक्के भी खूब खरीदे
  • बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट्स से लेकर सजावटी सामानों के लिए भी सभी जगह उमड़ा जनसैलाब

इंदौर। कल धनतेरस (dhanteras) पर इंदौर (Indore) के बाजारों में खूब धन बरसा और दिल खोलकर खरीदारी की गई। आधी रात (midnight) के बाद तक ज्वेलरी (jewellery) के सभी बड़े शोरूम (showrooms) खुले नजर आए, जहां पर बड़ी संख्या में लोग स्वर्ण आभूषणों (Gold Jewelleries) से लेकर पूजन के लिए सोने और चांदी के सिक्के भी खरीदते रहे। हीरे-जवाहरात सहित अन्य डिजाइनर ज्वेलरी भी इस बार खूब बिकी और एमजी रोड की रंगत देखते ही बनती थी। सभी ज्वेलरी शोरूमों की भव्य सजावट भी की गई। शहरवासी इसे निहारने भी बड़ी संख्या में पहुंचते रहे। बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट्स, फर्नीचर से लेकर सजावटी सामानों की भी जोरदार खरीदी गई।



कल 31 अक्टूबर को ही इंदौर में भी धूमधाम से दीपावली मनेगी, क्योंकि देशभर में ही इसी दिन दीपावली मनाई जा रही है। दरअसल इस बार तिथियों को लेकर भ्रम की स्थिति भी रही। मगर अब यह स्पष्ट हो गया कि अधिकांश हिस्सों में 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जा रही है। नतीजतन इंदौर के सभी बाजारों में जबरदस्त उत्साह वर्ष के इस सबसे बड़े त्योहार पर नजर आया। फुटपाथ पर दीये, खील-पताशे से लेकर पूजन सामग्री और अन्य छोटो-मोटे सामान बेचने वाले भी खुश हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से यह अपील लगातार की जाती रही है कि दीपावली पर इन छोटे लोगों से भी बिना मोल-भाव किए खरीदी करें, ताकि इनके घरों में भी दीपावली मन सके। लोकल फॉर वोकल का भी जबरदस्त प्रचार-प्रसार चल रहा है। भाजपा के तो सारे ही नेता फुटपाथ पर खरीददारी के फोटो और वीडियो वायरल भी कर रहे हैं। इधर, कल धनतेरस पर इंदौर में सोना भी खूब खरीदा गया। सुबह से ही सभी शोरूमों में भीड़ नजर आई। छोटा-बड़ा सराफा तो खचाखच भरा ही रहा, वहीं ज्वेलरी के बड़े-बड़े शोरूम एमजी रोड, रेसकोर्स रोड और एबी रोड पर मौजूद हैं। वहां तो आधी रात के बाद तक खरीदारों की भीड़ नजर आई। पटाखे, मिठाई, सजावटी सामान से लेकर अन्य सामानों की भी अच्छी बिक्री इस बार रही है।

Share:

8000 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा कमाकर दीपावली मनाएगा इंदौर

Wed Oct 30 , 2024
देश के खजाने में इंदौर एसईझेड एक्सपोर्ट की बड़ी भागीदारी मल्टी प्रोडक्ट और आईटी एसईझेड का कमाल मल्टी प्रोडक्ट और आईटी एसईझेड का कमाल इन्दौर। सरकारी विदेशी मुद्रा के खजाने में मल्टी प्रोडक्ट और आईटी कम्पनी स्पेशल इकोनॉमिकल झोन यानी एसईझेड इंदौर की बड़ी और अहम भागीदारी सामने आई है। इस साल के वित्तीय वर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved