इन्दौर। बिचौली मर्दाना क्षेत्र स्थित ब्रिज (Bridge) के पास कल खेत (Farm) में मिली युवती की रक्त रंजिश लाश के मामले में पुलिस (Police) ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक गिट्टी-रेती व्यापारी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। हत्या अवैध संबंधों (Illegal relations) के कारण हुई है।
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी (Additional DCP Rajesh Raghuvanshi) व एएसपी जयंत राठौर (ASP Jayant Rathore) ने बताया कि बड़वानी (Barwani) की रहने वाली 50 वर्षीय भगवंती बाई डेढ़ माह पूर्व मूसाखेड़ी (Musakhedi) के अंतर्गत ही विराट नगर (Virat Nagar) में किराए के मकान में रहने आई थी। उसके साथ बेटा और दो बहनें भी रह रही थीं। इस दौरान मकान मालिक का चाल-चलन ठीक नहीं लगा तो उसे घर से निकाल दिया था। बाद में महिला कनाडिय़ा क्षेत्र (Kanadiya area) के एक मंदिर में दो दिन रही । दो दिन पूर्व पास में ही गिट्टी-रेती का कारोबार करने वाले दिनेश मिश्रा निवासी सांई श्रद्धाश्री कॉलोनी से उसके शरीरिक संबंध बन गए थे। चूंकि दिनेश की पत्नी का देहांत कुछ वर्ष पूर्व हो गया था, इसलिए उसने भगवंती को घर में शरण दे दी थी, लेकिन बाद में भगवंती ने दिनेश से कहा कि तुम से ही शादी करूंगी। जिस पर उसने उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और लाश को खेत में फेंक दिया था। कल उसका शव खेत में मिला। बाद में पड़ताल के बाद पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया है। उधर थाना प्रभारी जगदीशसिंह झामरा का कहना है कि घटना के बाद से ही पुलिस को गिट्टी कारोबारी पर शक था। पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी खंगाले थे। शंका के आधार पर उसे पकडक़र पूछताछ की तो वह टूट गया। इस मामले में आज पुलिस विस्तृत खुलासा करने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved