इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल नामी कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर लोगों से 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया था। बताते है कि उसने लोगों को जाल में फंसाने के लिए डीपी पर इंदौर की युवती की फोटो लगा रखी थी। इस युवती ने ही पुलिस को शिकायत कर उसे पकड़वाया।
क्राइम ब्रांच ने कल न्यू पलासिया क्षेत्र में एक इवेंट कंपनी के आफिस में चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा था और ठग आशीष शर्मा निवासी मानवता नगर को गिरफ्तार किया था। वह इवेंट कंपनी की आड़ में नामी कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर लोगों को ठगता था। उसने 50 से अधिक लोगों से एक साल में 50 लाख ठगने की बात कही है। बताते है कि ठगी के लिए वह जिन मोबाइल नंबर का उपयोग करता था, उसकी डीपी पर उसने इंदौर की एक युवती का फोटो लगा रखा था।
इस युवती के एक परिचित को उसने ठगा था। उसने युवती को यह बात बताई। इसके बाद युवती क्राइम ब्रांच के पास पहुंची और ठग पकड़ा गया। यही नहीं उसने लोगों को ठगने के लिए आफिस में दस युवकों को नौकरी पर रख रखा था। उनको दस से बारह हजार रुपए वेतन देता था। इन युवकों को भी पुलिस ने छापे में पकड़ा था, लेकिन उनका रोल नहीं मिलने से उनको आरोपी नहीं बनाया गया।
केनरा बैक के खाते में ठगी के लाखों रुपए
पुलिस ने बताया ठगी के शिकार हुए लोगों को आशीष ने 50 से 1 लाख तक का चूना लगाया है। यह सब पैसा कैनरा बैंक की इंदौर शाखा में आया है। इसके चलते पुलिस ने केनरा बैंक से उसके खाते का स्टेटमेंट मांगा है, ताकि उसमें जो रुपया है, उसे ब्लॉक करवाया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved