img-fluid

INDORE : प्रेमिका बोली- पहले कॅरियर फिर शादी, प्रेमी ने खाई 40 दर्दनिवारक गोलीं, काटी हाथ की नस

September 01, 2021

  • कम उम्र में चढ़ा प्रेम विवाह का जुनून…

इंदौर। एक युवक (Youth) को हाथ की नस काटने ( vein cutting) और अधिक दर्दनिवारक (painkiller) गोलियां खाने (taking pills) के चलते अस्पताल ( hospital) में भर्ती कराया गया है। इसका कारण उसका जिद्दीपन बताया जा रहा है। युवक प्रेमिका (girlfriend) से शादी करने की जिद पर ऐसा अड़ा कि प्रेमिका की दी हिदायत को भी मानने को तैयार नहीं था। अब उसका इलाज चल रहा है।


एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome area) के शुभम पैलेस ( Shubham Palace) में रहने वाले रितिक को एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया है। रितिक बीबीए सेकंड ईयर ( BBA second year) की पढ़ाई करता है। परिजनों ने बताया कि एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग (love affair) है। हालांकि दोनों पक्ष शादी को तैयार हंै, लेकिन युवती उसे कहती है कि पहले वह अपने कॅरियर पर ध्यान दे, फिर शादी करेंगे। यही बात उसके माता-पिता भी उसे समझाते हैं, लेकिन रितिक छोटी-मोटी बातों पर जिद करता है। युवती उससे तीन दिन तक फोन पर बात नहीं करती तो वह घरवालों को भला-बुरा कहता है। कभी छत से कूदने की धमकी देता है तो कभी किसी अन्य तरह से आत्महत्या करने की। कल भी उसने हाथ की नस काटने के बाद करीब 40 दर्दनिवारक डायनापार गोलियां खा लीं। हालांकि परिजन का कहना है कि वह नाटक करता है। पुलिस को भी उसके रवैये की शिकायत की गई थी। रितिक की हालत खतरे के बाहर है। उधर विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने बताया कि करण नामक युवक ने भी जहर खा लिया। उसे भी एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बयान के बाद ही साफ होगा कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

Share:

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित जेलर के बंगले पर काम कर रहे कैदी

Wed Sep 1 , 2021
जेलर के घर कोई कैदी छाछ बना रहा तो कोई धो रहा बर्तन अफसर बोले- 3 दिन से छुट्टी पर हूं, मेरे नहीं रहते वीडियो बनाया गया भोपाल। झाबुआ जिला जेल के जेलर के बंगले में कैदियों के बर्तन धोने और छाछ बनाने का वीडियो सामने आया है। यह कैदी बिना किसी गार्ड या सुरक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved