img-fluid

INDORE : जिस प्रेमिका के लिए हत्या की, वह गायब

May 07, 2021

 

इंदौर।   कल भंवरकुआं (Bhanwarkuan) में रहने वाले युवक ने अपनी गर्लफेंड (girlfriends) के कारण पड़ोसी की हत्या कर दी थी, लेकिन जैसे ही पुलिस युवक को गिरफ्तार करने पहुंची तो युवक की गर्लफें्रड धीरे से मौके से खिसक गई। पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है।


भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि नेमावर रोड पर कमला नेहरू नगर में रहने वाले प्रेम पिता मल्लू चंदेल की पड़ोसी पवन काग ने हत्या की थी। पवन की गर्लफे्रंड (girlfriends) बाथरूम में थी तब प्रेम ने अचानक दरवाजा खोल दिया था। इसके बाद पवन की गर्लफ्रेंड (girlfriends)  पवन के पास पहुंची और उसे पूरी बात बताई तो वह आवेश में आ गया और प्रेम के साथ मारपीट की थी। जैसे ही भंवरकुआं पुलिस पवन को लेने मौके पर पहुंची तो उसकी पालदा निवासी गर्लफ्रेंड (girlfriends) वहां से निकल गई। पवन ने जिस गर्लफ्रेंड के लिए हत्या की वह सुबह तक पवन की सुध लेने थाने नहीं पहुंची। पवन ने पूछताछ में बताया कि वे पांच माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। जल्द ही शादी करने वाले थे। पवन को उम्मीद थी कि वह रात में उसे खाना देने थाने पर आएगी। वह उसकी राह देखता रहा, पर नहीं आई। बाद में पुलिस ने ही उसे खाने की व्यवस्था कर खाना खिलाया।

Share:

कोरोना वेक्‍सीन से घबराए नही, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें लगवाने से पहले और बाद में क्‍या करें?

Fri May 7 , 2021
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच वैक्सीन (Vaccine) लगाने का काम तेजी से हो रहा है. हालांकि अभी भी वैक्सीन के साइड इफेक्टस (Side effects of Vaccine) पर लोगों में कई तरह की आशंकाएं हैं और टीका लगवाने से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved