इंदौर। कल भंवरकुआं (Bhanwarkuan) में रहने वाले युवक ने अपनी गर्लफेंड (girlfriends) के कारण पड़ोसी की हत्या कर दी थी, लेकिन जैसे ही पुलिस युवक को गिरफ्तार करने पहुंची तो युवक की गर्लफें्रड धीरे से मौके से खिसक गई। पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है।
भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि नेमावर रोड पर कमला नेहरू नगर में रहने वाले प्रेम पिता मल्लू चंदेल की पड़ोसी पवन काग ने हत्या की थी। पवन की गर्लफे्रंड (girlfriends) बाथरूम में थी तब प्रेम ने अचानक दरवाजा खोल दिया था। इसके बाद पवन की गर्लफ्रेंड (girlfriends) पवन के पास पहुंची और उसे पूरी बात बताई तो वह आवेश में आ गया और प्रेम के साथ मारपीट की थी। जैसे ही भंवरकुआं पुलिस पवन को लेने मौके पर पहुंची तो उसकी पालदा निवासी गर्लफ्रेंड (girlfriends) वहां से निकल गई। पवन ने जिस गर्लफ्रेंड के लिए हत्या की वह सुबह तक पवन की सुध लेने थाने नहीं पहुंची। पवन ने पूछताछ में बताया कि वे पांच माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। जल्द ही शादी करने वाले थे। पवन को उम्मीद थी कि वह रात में उसे खाना देने थाने पर आएगी। वह उसकी राह देखता रहा, पर नहीं आई। बाद में पुलिस ने ही उसे खाने की व्यवस्था कर खाना खिलाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved