img-fluid

INDORE : तेंदुए के हमले में घायल बच्ची की मौत

March 19, 2021

आंतें फट जाने से बढ़ गया था इन्फेक्शन
इंदौर। तेंदुए (Leopard) के हमले से घायल हुए चारों लोगों में से एक बच्ची (Baby Girl)  की देर रात मौत हो गई। बच्ची (Baby Girl) का इलाज कर रहे चोइथराम अस्पताल (Choitharam Hospital)  के डॉ. सुदेश शारदा (Dr. Sudesh Sharda) ने बताया कि हमले के कारण बच्ची (Baby Girl) की आंतें फट गई थी, जिससे इंफेक्शन (Infection)  ज्यादा बढ़ गया था। उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन जख्म गहरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई।


बच्ची (Baby Girl) की मौत होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अस्पताल में परिजन बच्ची (Baby Girl) का शव लेने के लिए अड़े हुए हैं, जबकि अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) पोस्टमार्टम (Post Mortem) करने के लिए कह रहा है। इस बात को लेकर परिजनों और अस्पताल प्रशासन में विवाद भी हुआ। तेंदुए के हमले में कॉलोनी के चौकीदार परिवार के तीन लोगों जख्मी हो गए थे ,जिनका पिछले कई दिनों से चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा था। उल्लेखनीय है कि माता-पिता के साथ घर में मौजूद उक्त बच्ची (Baby Girl) लिम्बोदी ग्राम (Limbodi Village)  में हुए तेंदुए के हमले में घायल हो गई थी। बच्ची को तेंदुए ने अपने जबड़े में जकड़ लिया था जिसे मां ने संघर्ष कर छुड़ाया था।

Share:

CM शिवराज ने दिखाई संवेदनशीलता, भीड़ में सुन ली आदिवासी महिला की पुकार और फि‍र..

Fri Mar 19 , 2021
धार । धार (Dhar) पहुंचे सीएम शिवराज (CM Shivraj) का अलग अंदाज देखने को मिला. जब सीएम शिवराज (CM Shivraj) मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी उन्हें एक महिला ने आवाज दी. महिला ने कहा ”मुझे मामा से मिलना है” जैसे ही सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने महिला की आवाज सुनी तो उन्होंने पास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved