img-fluid

इंदौर को मिली दो और समर स्पेशल ट्रेन

April 12, 2024

महू-इंदौर-पटना और इंदौर-नई दिल्ली के बीच मिली सुविधा

इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने गर्मी के सीजन में इंदौर (Indore) को दो और स्पेशल ट्रेन (Special Train) की सौगात दी है। ये ट्रेन महू-इंदौर-पटना और इंदौर-नई दिल्ली रूट पर चलाई जाएंगी। पटना स्पेशल सप्ताह में एक और नई दिल्ली स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। इंदौर से पटना स्पेशल हर गुरुवार और नई दिल्ली स्पेशल शुक्रवार और रविवार को चलेगी।


रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 09343 महू-इंदौर-पटना स्पेशल महू 18, 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23, 30 मई, 6, 13, 20 और 27 जून को शाम 6.25 बजे चलकर अगले दिन शुक्रवार शाम 6.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 09344 पटना-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन 19, 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई, 7, 14, 21 और 28 जून को रात 9.30 बजे चलकर शनिवार रात 11.10 बजे इंदौर आएगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन फतेहाबाद, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदारामनगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, सतना, माणिकपुर, दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा और दानापुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

19 अप्रैल से चलेगी नई दिल्ली स्पेशल
रेलवे द्वारा घोषित की गई इंदौर-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19, 21, 26, 28 अप्रैल, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 24, 26, 31 मई, 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 और 29 जून को इंदौर से शाम पांच बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से 20, 22, 27, 29 अप्रैल, 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 मई, 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 और 29 जून को सुबह 7.30 बजे चलकर रात 8.15 बजे इंदौर आ जाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रामगंजमंडी, कोटा, मथुरा और पलवल आदि स्टेशनों पर ठहरेगी।

Share:

पुख्‍ता सबूत होने का दावा; ED के बाद CBI की रडार पर केजरीवाल, इस नेता का भी आया नाम

Fri Apr 12 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । कथित शराब घोटाले (alleged liquor scam)में गिरफ्तारी (arrest)के बाद तिहाड़ जेल (Tihar Jail)में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal)अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की रडार पर भी हैं। सीबीआई ने सबूत (CBI gave evidence)होने का दावा किया है। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved