• img-fluid

    इंदौर को 31600 को वैक्सीन के डोज और मिले

  • February 06, 2021


    8 फरवरी से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन होगा शुरू., आज बचे 200 स्वास्थ्यकर्मियों को भी लगेगा
    इन्दौर। स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का पहला चरण आज समाप्त हो जाएगा और अब 8 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों, जिनमें पुलिस, प्रशासन, निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं, उनका वैक्सीनेशन शुरू होगा। 5 से 6 दिन में लगभग 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए भोपाल डिपो से सडक़ मार्ग के जरिए 31600 कोवैक्सीन के डोज इंदौर को मिल गए हैं। पूरे संभाग के लिए 75 हजार डोज भेजे गए हैं। लगभग 12 हजार स्वास्थ्यकर्मियों ने पहले चरण में वैक्सीन लगाने से इनकार भी कर दिया है। आज 200 कर्मियों को वैक्सीन हुकुमचंद पॉलीक्लीनिक पर लगाई जाएगी।


    16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का पहला चरण शुरू किया गया और लगभग 50 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि 30 से 40 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने पहले चरण में वैक्सीन नहीं लगवाई। इंदौर में भी 70 फीसदी को ही वैक्सीन लगी है और लगभग 12 हजार लोग बच गए हैं। हालांकि लगातार मौका देने के बावजूद ये लोग नहीं आए। लगातार चल रहे पंजीयन के चलते 40 हजार तक स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या पहुंच गई थी, जिसमें से 28 हजार का वैक्सीनेशन हो चुका है। आज भी 200 स्वास्थकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाएंगे, जिसके लिए एक ही सेंटर रखा गया है। वहीं डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि अब दूसरा चरण वैक्सीनेशन का 8 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें 30 हजार फ्रंट लाइन वर्करों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें पुलिस, प्रशासन, निगम से लेकर अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल किया गया है और लक्ष्य रखा है कि 5 से 6 दिन में ये वैक्सीनेशन का अभियान पूरा हो जाए, क्योंकि अभी पहले चरण में जिन लोगों को वैक्सीन लगाए गए हैं उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज भी दिया जाना है, उसका भी अभियान 13 फरवरी से शुरू किया जाएगा।


    वहीं केन्द्र सरकार ने यह भी तय किया है कि मार्च के महीने से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। इंदौर जिले को दूसरे चरण के लिए 31600 कोवैक्सीन के डोज मिल गए हैं। ये कोवैक्सीन भारत बायोटैक द्वारा निर्मित है, जबकि पहले चरण के लिए जो कोरोना वैक्सीन इंदौर को मिली थी वह कोविशिल्ड थी, जो कि सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई है, जिसकी खोज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनिका ने की है। हालांकि 3 हजार से अधिक डोज कोविशिल्ड के भी इंदौर को मिले हैं, मगर फ्रंट लाइन वर्करों को ज्यादातार कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। इंदौर संभाग के लिए लगभग 75 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज मिले हैं, जो 8 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे चरण के अभियान में इस्तेमाल किए जाएंगे।

    Share:

    आज के दिन शनिदेव की पूजा करतें समय इन बातों का जरूर रखें ध्‍यान

    Sat Feb 6 , 2021
    आज का दिन शनिवार (saturday) है और आप तो जानतें ही हैं कि आज के दिन कर्मों का फल देने वाले शनिदेव (shanidev) की पूजा-अराधना की जाती है । अधिकतर लोग भगवान शनि से सब भयभीत रहते हैं, लेकिन शायद आप जानते नही हैं कि शनिदेव (shanidev) अच्‍छे कर्म करने वाले व्‍यक्ति से नाराज नही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved