• img-fluid

    इंदौर को मिली फाइव स्टार सौगात ‘होटल एसेंशिया’

  • March 14, 2022

    108 कमरे… आठ सुइट रूम… दो-दो बैंक्वेट… कार्पोरेट मीटिंग एवं कांफ्रेंस रूम… तीन बड़े लॉन… और विशाल पार्किंग…
    शहरभर के विशिष्टजनों के साथ कई मंत्री, विधायक और शहर के अफसरों ने खूबसूरती को निहारा…
    इंदौर।
    स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन हासिल करते हुए तेजी से विस्तार लेने वाले इंदौर शहर के पायदान पर एक और फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) का नाम एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट (Ascencia Hotel & Resort) के रूप में जुड़ गया। शहर के मध्य पीपल्याहाना (Pipalyahana) एवं बंगाली ब्रिज (Bengali Bridge)  के बीच रिंग रोड (Ring Road) के वल्र्ड कप स्क्वेयर (World Cup Square) पर मौजूद 108 कमरे की विशाल एसेंशिया होटल में फाइव स्टार की सारी सुविधाओं के साथ ही दो-दो बैंक्वेट हॉल, कॉर्पोरेट मीटिंग एवं कांफ्रेंस रूम, शहर का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल (Swimming Pool) एवं विशाल पार्किंग उपलब्ध है।


    अग्निबाण समूह द्वारा निर्मित इस होटल का संचालन एसेंशिया होटल्स एंड रिसोर्ट द्वारा किया जाएगा। एसेंशिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक जेवियर फुटार्डो (Javier Futardo) एवं श्रीमती सविता डिसेल्वा (Savita DeSelva) तथा सीईओ मोहम्मद परवेज ( CEO Mohammad Parvez) ने बताया कि होटल में विशाल रेस्टोरेंट्स, लक्जरी बैंक्वेट, मॉडर्न कॉर्पोरेट मीटिंग्स हॉल के साथ ही खूबसूरत गार्डन लॉन भी मौजूद है। होटल में विशाल पार्किंग सुविधा के साथ ही बेहतरीन रेस्टोरेंट की शृंखला तो है ही, साथ ही शहर का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल और पूल पार्टी के लिए पूल डेक भी मौजूद है। इंदौरियों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए बोर्ड मीटिंग रूम और जिम भी बनाए गए हैं। आतिथ्य सेवाओं की विस्तृत शृंखला पेश करते हुए एसेंशिया होटल शहर की जरूरतों के मान से जहां कमरों की संख्या बढ़ाएगा, वहीं वर्तमान में मौजूद 108 कमरों में 8 लक्जरी सूइट भी बनाए गए हैं। होटल को रिसोर्ट का रूप देने के लिए अगले चरण में कई वेडिंग कॉटेज एवं एक विशाल कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा। स्वाद के लिए विख्यात इंदौर शहर की फूड क्वालिटी की चुनौतियों को पूरा करने के लिए देशभर के चुनिंदा कुक और शेफ बुलाए गए हैं, जिससे शहर नए स्वादों से रूबरू हो सकेगा। एसेंशिया ग्रुप लगातार सर्वे के बाद इंदौर शहर की जरूरतों के लिहाज से होटल को स्वरूप और सेवा देने जा रहा है।

    अग्निबाण परिवार के साथ समूह की पोर्टल डायरेक्टर ईशिता चेलावत के साथ शुभारंभ का फीता काटते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय।

    शहर के बीचोबीच हर जरूरत की संतुष्टि देगा एसेंशिया : विजयवर्गीय
    इंदौर। शहर के मध्य वल्र्डकप चौराहा एवं पीपल्याहाना ब्रिज के पास सात एकड़ भूमि पर आकार लेने वाले होटल एसेंशिया की रंगारंग समारोह के साथ कल शुरुआत हुई। अग्निबाण परिवार के साथ शुभारंभ फीता काटते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि अपने विशाल परिसर और बेहतरीन सुविधाओं के कारण एसेंशिया होटल शहर को एक नई सौगात और संतुष्टि देगा। उद्घाटन के मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, महामंत्री भगवानदास सबनानी, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) , इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, गौरव रणदिवे, राजेश सोनकर, गोलू शुक्ला, टीनू जैन, अश्विन जोशी, के साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh), पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के साथ ही शहर के विशिष्टजन, टीकम गर्ग, विष्णु बिंदल, प्रेम गोयल, पिंटू छाबड़ा, राजेश मेहता, मोहन चुघ, योगेन्द्र जैन, अचल चौधरी, निर्मल अग्रवाल, के.के. गोयल, दिव्या गुप्ता, नवीन सैनी, राहुल पाराशर, डॉ.विनोद भंडारी, अनिल नागौरी, राजेश जैन आदि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत अग्निबाण समूह के राजेश चेलावत, किशोर चेलावत, इशिता चेलावत, अक्षत चेलावत, अर्चित चेलावत के साथ राजेश ज्वेल, संजीव मालवीय, वीरेंद्र सिसौदिया ने किया।


    पर्यटन के लिए भी सौगात बनेगा एसेंशिया : मंत्री उषा ठाकुर
    एसेंशिया होटल के शुभारंभ पर पहुंचीं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि तेजी से बढ़ते इंदौर में पर्यटन के लिए भी तमाम संभावनाओं को खोजा जा रहा है। इस लिहाज से एसेंशिया होटल एक बड़ी सौगात बनेगा।

    स्वच्छता की तरह संतुष्टि में भी अव्वल बने एसेंशिया : कलेक्टर मनीषसिंह, प्रशासकीय आयोजनों के लिए भी शहर को एक और केंद्र मिला : निगमायुक्त
    इंदौर। कॉर्पोरेट मैनेजमेंट की तरह शहर को विकास का नजरिया देते हुए पूरे देश में इंदौर को स्वच्छता का खिताब दिलाने के साथ ही नई-नई योजनाओं के लिए तत्पर जागरूक कलेक्टर मनीषसिंह ने कहा कि जैसे इंदौर स्वच्छता में पूरे देश में अव्वल बना है, वैसे ही एसेंशिया होटल आतिथ्य की संतुष्टि में अव्वल रहे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि एसेंशिया हर जरूरत के लिए एक मुकाम बन गया है और प्रशासकीय आयोजनों के लिए भी शहर को और एक केंद्र मिला है।

    गोवा-इंदौर के बाद एसेंशिया ग्रुप का अगला पड़ाव उदयपुर, चेन्नई और पुणे में
    स्टार होटल संचालक, अनुभवी एसेंशिया ग्रुप की प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता डिसेल्वा और जेवियर फुटार्डो वर्तमान में गोवा में जहां विश्व विख्यात हॉलिडे इन रिसोर्ट का संचालन कर रहे हैं, वहीं आगामी होटल चेन शृंृखला में ग्रुप द्वारा उदयपुर, पुणे और चेन्नई में एक साथ तीन और होटलों की शृंृखला शुरू की जा रही है। होटल के सीईओ मो. परवेज ने बताया कि एसेंशिया शहर की हर जरूरत को पूरा करेगा।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बोले -इंदौर लगन, निष्ठा और नजरिए से गतिमान

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बोले -इंदौर लगन, निष्ठा और नजरिए से गतिमान
    उद्घाटन समारोह में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, सांसद डॉ. वीडी शर्मा ने कहा कि इंदौर अपनी लगन, निष्ठा और नजरिए से गतिमान बनकर पूरे देश के सर्वोच्च शहरों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है। तेजी से बढ़ते शहर के लिए एसेंशिया न केवल जरूरत बनेगा, बल्कि सौगात भी साबित होगा।

    हमारे विकास का सहयोगी बनेगा एसेंशिया : उद्योग मंत्री सकलेचा
    उद्योग मंत्री सकलेचा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। पूरे देश के उद्यमियों के लिए इंदौर एक बड़ी चाहत बना हुआ है। हम शहर में चीन के मुकाबले का सबसे बड़ा फर्नीचर क्लस्टर बनाने जा रहे हैं। इस लिहाज से एसेंशिया होटल हमारे विकास का सहयोगी बनेगा।

    कम ही देखने को मिलेंगे ऐसे नजारे… शब्दों से वार… मिलने पर प्यार… सज्जन वर्मा के साथ विजयवर्गीय।

     

     

     

    Share:

    Shivling Worship Tips: महादेव को मनाने से पहले जानें किस शिवलिंग की पूजा से क्या मिलता है फल

    Mon Mar 14 , 2022
    डेस्क: सनातन परंपरा में भगवान शिव एक ऐसे देवता हैं जो यदि किसी की भक्ति से प्रसन्न हो जाएं तो उसके लिए कुबेर का खजाना बरसा दें और क्रोधित हो जाएं तो अपनी तीसरे नेत्र से पूरे ब्रह्माण्ड को भस्म कर दें. देवों के देव महादेव (Mahadev) की पूजा के लिए सोमवार का दिन अत्यंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved