अब कोवैक्सीन का पड़ा टोटा… सेकंड डोज वाले हो रहे हैं परेशान
युवाओं के लिए सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई… दूसरे डोज के लिए लोग परेशान
इंदौर।
कोरोना इलाज में थोड़ी राहत मिली तो वैक्सीन (Vaccine) का संकट बढ़ गया। खासकर दूसरा डोज लगवाने वाले परेशान हो रहे हैं, क्योंकि केन्द्र सरकार ने कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीनका पहला डोज लगवाने वालोंके लिए 12 से 16 हफ्ते की समयावधि तय कर दी है। यानी 84 दिन बाद दूसरा डोज लगेगा। सेंटरों पर पहुंच रहे लोगों को उलटे पांव वापस लौटाया जा रहा है। दूसरी तरफ 18+ वालों को कल से दो गुनी वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी। अभी तक साढ़े 6 हजार वैक्सीन (Vaccine) लग रही थी। कल 13 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सुबह 9 से 11 स्लॉट बुकिंग खोली गई। स्लॉट हैकिंग की शिकायत पर साइबर पुलिस जांच भी कर रही है। मुंबई के किसी हैकर द्वारा साइड हैक करने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है, क्योंकि चंद सेकंड में ही स्लाइट खुलते ही बुकिंग हो जाती थी ।
वैक्सीनेशन (Vaccination) का ही अभियान धीमी गति से चल रहा है। इंदौर में ही कम से कम 50 से 60 हजार वैक्सीन आसानी से लग सकती है। मगर चूंकि वैक्सीन का टोटा है इसलिए 10-12 हजार ही बमुश्किल लगाई जा रही है। कल भी 13730 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 18+ वाले 6495 शामिल रहे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुतबिक परसों 30 हजार और कल भी 30 हजार, यानी दो दिनों में 60 हजार कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीन के डोज मिले हैं, जिसके चलते अब 18+ के लिए सेंटर बढ़ाने के लिए लक्ष्य भी दो गुना कर दिया है। कल लगभग 13 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी और 45 से अधिक उम्र वालों को पहला और दूसरा डोज लगेगा ही, जिनकी संख्या 10 से 11 हजार रहेगी। अभी कोवैक्सीन की कमी के चलते 18+ वालों को भी कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। दूसरी तरफ कोविशिल्ड (Covishield) की तुलना में कोवैक्सीन की मांग अधिक है। खासकर 18+ वाले युवा वर्ग कोवैक्सीन (Covaxine) को ही लगवाना चाहता है। इसका दूसरा डोज भी 28 दिन के बाद लग जाएगा, जबकि कोविशिल्ड के दूसरे डोज के लिए 84 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इधर स्लॉट बुकिंग को लेकर भी परेशानी कायम है। आज भी आसानी से बुकिंग नहीं हुई। दूसरी तरफ साइबर एक्सपर्ट स्लॉट हैकिंग की जांच भी कर रहे हैं। दरअसल व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए स्लॉट बुकिंग के संदेश मिलते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी ने स्लॉट बुकिंग में होने वाली गड़बड़ी में कलेक्टर को भी जांच के लिए पत्र लिखा, जिसके बाद आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने इसकी जांच शुरू करवा दी और सूत्रों के मुताबिक एक्सपर्ट का कहना है कि मुंबई का कोई हैकर, जिसका नाम सत्यम गोयल बताया जा रहा है उसने वैक्सीन की साइट को हैक किया है। हालांकि अभी अधिकृत रूप से पुलिस ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है। मगर हैकिंग चूंकि गंभीर अपराध है, लिहाजा जांच के बाद दोषी पाए गए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। फिलहाल तो वैक्सीन लगवाने को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved