• img-fluid

    इंदौर : गैस लाइन ने रोका आईटी पार्क फ्लायओवर का रास्ता

  • July 12, 2024

    300 मीटर लंबे हिस्से में शिफ्ट करना होगी लाइन

    इंदौर । गैस लाइन (Gas line) ने आईटी पार्क ( IT Park) चौराहा पर निर्माणाधीन सिक्स लेन फ्लायओवर (flyover) का रास्ता रोक दिया है। आईटी पार्क बिल्डिंग के सामने की ओर करीब 300 मीटर लंबाई में यह लाइन खुदाई में आड़े आ रही है। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRCDC) ने गैस लाइन हटाने के लिए अवंतिका गैस कंपनी को कहा है, लेकिन कंपनी का तर्क है कि इसमें बहुत पैसा खर्च होगा।


    इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पा रही है। इस वजह से कई दिनों से खुदाई संबंधी काम अटक गया है। एमपीआरडीसी भी गैस लाइन के कारण किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहता और उधर कंपनी के अपने तर्क हैं। मामला अब जिला प्रशासन के पास पहुंचा है। फैसला यह होना है कि पाइप लाइन शिफ्टिंग का खर्च कौन वहन करेगा। सूत्रों ने बताया कि एमपीआरडीसी ने कंपनी से वह अनुमति मांगी है, जिसके आधार पर उसने गैस लाइन बिछाई थी। इधर, अनिर्णय के कारण काम लगातार पिछड़ता जा रहा है।

    63 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रोजेक्ट
    पिछले साल अक्टूबर में एमपीआरडीसी ने आईटी पार्क चौराहा फ्लायओवर के निर्माण का भूमिपूजन किया था। इसके निर्माण का ठेका 63.33 करोड़ रुपए में कोलकाता की एक कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी को दो साल की समयसीमा में इसे बनाकर तैयार करना होगा और अभी टेस्टिंग व खुदाई आदि के काम ही किए जा रहे हैं।

    Share:

    इंदौर में प्लायवुड से भरे ट्रक में आग लगी ड्राइवर-क्लीनर बाल-बाल बचे

    Fri Jul 12 , 2024
    मकान में आग लगी, गाड़ी फंसी, बोरिंग के पानी से काम चलाना पड़ा इंदौर। धार रोड (Dhar Road) पर गधा टेकरी के पास कल देर रात प्लायवुड (plywood) से भरे एक ट्रक (truck) में आग (fire) लग गई। इस दौरान क्लीनर और ड्राइवर (driver and cleaner) बाल-बाल बच गए। वहीं कुलकर्णी भट्टा में एक मकान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved